England Tour: आईपीएल (IPL) के शोर के बीच सबकी निगाहें इंग्लैंड दौरे पर टिकी हैं। भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए लीग के बाद रवाना होना है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है। कोच और बीसीसीआई इस सीरीज के लिए अभी से ही रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
लेकिन इसी बीच इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है। जिसमें मुबंई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज को टीम की कमान सौंपी गई है।
England Tour के लिए हुआ टीम का ऐलान
भारतीय टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई टीम के चयन में जुटी हुई है। लेकिन उससे पहले ही वेस्टइंडीज इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया है।
दरअसल दोनो टीमों को सीमीत ओवर की सीरीज के लिए भिड़ना है। बता दें इस सीरीज के दोनो ही क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज का आगाज आज यानी 21 मई से हो रहा है। बताते चलें कि इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की कमान मुंबई इंडियंस की धाकड़ बल्लेबाज के हाथ में सौंपी गई है।
मुंबई इंडियंस की धाकड़ बल्लेबाज को मिली टीम की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कमान किसी और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस की स्टार बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को सौंपी है।
हेली मैथ्यूज की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के मैदान पर उतरेगी। हेली मैथ्यूज वेस्टइंडीज की एक स्टार ओपनर बल्लेबाज हैं। हेली की कप्तानी में टीम इंग्लैंड की धरती पर खुद को स्थापित करने की कोशिश करेंगी। अगर हेली मैथ्यूज के करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे में 95 मैच में 2922 रन बनाए हैं तो वहीं टी20 में उन्होंने 106 मैच में 2651 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए कोच गंभीर 1 नहीं 4-4 ओपनर को देंगे मौका!
वेस्टइंडीज महिला बनाम इंग्लैंड महिला सीरीज क शेड्यूल
बता दें वेस्टइंडीज की महिला टीम को 3-3 वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करना है जिसका आगाज आज यानि की 21 मई से होगा। दोनो टीम 21 से 26 मई तक टी20 सीरीज खेलेंगी उसके बाद 30 मई से लेकर 7 जून तक दोनो टीमें वनडे सीरीज के लिए भिड़ेंगी।
टी20आई सीरीज
पहला टी20 मैच – 21 मई – द स्पिटफायर ग्राउंड, कैंटरबरी
दूसरा टी20 मैच – 23 मई – द पहला सेंट्रल काउंटी ग्राउंड, होव
तीसरा टी20 मैच – 26 मई – एम्बेसडर क्रूज़ लाइन ग्राउंड, चेम्सफोर्ड
एकदिवसीय सीरीज
पहला वनडे – 30 मई – काउंटी ग्राउंड, डर्बी
दूसरा वनडे – 4 जून – अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड, लीसेस्टर
तीसरा वनडे – 7 जून – द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन
इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेने, जहजारा क्लैक्सटन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, रीलेना ग्रिमोंड, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, स्टेफनी टेलर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम का स्क्वाड
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमिली अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, माहिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में फ्लॉप टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, अब नहीं होगी ब्लू जर्सी में वापसी