टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 से 6 जुलाई के बीच खेला गया था और तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेल जाएगा। इस सीरीज में अभी 3 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी समर्थक इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी एक बेहद ही फ्लॉप खिलाड़ी को सौंपी गई है और इस खिलाड़ी का महज 19 का औसत है और इसके बावजूद भी इसे कप्तान नियुक्त किया गया है।
आखिरी 3 मैचों के लिए किया गया है Team का ऐलान

खबरें आई हैं कि, टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बदलाव किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के द्वारा टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया गया है और टीम में खतरनाक खिलाड़ी गस एटकिंसन को मौका दिया गया है। गस एटकिंसन ने आज तक भारतीय टीम के खिलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में बेहतरीन खिलाड़ी बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले कुछ मैचों से स्टोक्स अपना जलवा बिखेरने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। इन्होंने इस साल कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 19 की औसत से सिर्फ 95 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल और सैम कुक। pic.twitter.com/LN8dRn7PQW
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 7, 2025
लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए England Cricket Team
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल और सैम कुक।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव