Posted inIndia vs England

टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान, 3 साल बाद स्टार स्पिनर को कमबैक का मौका

Test Series

Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 20 जून से लीड्स के मैदान पर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया 23 साल के बाद इंग्लैंड को लीड्स के मैदान पर टेस्ट मैच हराने के करीब खड़ी है. वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जिसमें बोर्ड ने 3 साल के बाद स्टार स्पिनर को वापसी करने का मौका दिया है.

दुनिथ वेलालागे को मिला टेस्ट क्रिकेट में 3 साल बाद वापसी का मौका

Test Series

श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2022 में की थी. साल 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद उन्हें उसी वर्ष जुलाई महीने में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.

श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर एक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें श्रीलंका के लिए और कोई टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) को 3 साल के बाद कमबैक करने का मौका मिला है.

इंटरनेशनल लेवल पर कुछ ऐसे है दुनिथ वेलालागे के आंकड़े

22 वर्षीय स्टार स्पिनर दुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 29 ODI, 4 टी20I और 1 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान दुनिथ वेलालागे ने वनडे फॉर्मेट में 37,टी20I में 6 विकेट झटके है. ऐसे में अब ये देखेने लायक होगा कि क्या दुनिथ वेलालागे अपने टेस्ट कमबैक पर श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट ले पाते है नहीं?

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए श्रीलंका का दल

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, डुनिथ वेल्लागे पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रथनायके, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, इसिथा विजेसुंदरा

यह भी पढ़े: श्रेयस (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, बुमराह, केएल राहुल (कीपर)…वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!