Team India Squad: भारतीय टीम को टी20 फॉर्मेट में खेलते देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, क्योंकि इसमें उन्हें जमकर चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। टीम इंडिया में कई युवा बल्लेबाज आ गए हैं, जो बेखौफ अंदाज में बाउंड्री लगाते हैं। इस साल अभी तक टीम इंडिया ने ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं लेकिन अगले कुछ महीने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कई बड़ी सीरीज खेली जानी है।
कुछ सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भी होनी है। ऐसी ही एक सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच होनी है। हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम इंडिया (Team India) को अगले साल फिर जाना है। हालांकि, इस बार की तरह दौरे पर टेस्ट मैच नहीं होंगे, बल्कि व्हाइट बॉल मैचों में दोनों टीमें एक्शन में नजर आएंगी। इसकी घोषणा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपने घरेलू सीजन के कार्यक्रम की घोषणा के समय कर चुका है।
भारत को 2026 में इंग्लैंड दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। टीम इंडिया (Team India) दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी। इस सीरीज के मैच क्रमशः 1, 4, 7, 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा, इस पर भी सभी की नजर होगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी किया जा सकता है, जबकि कुछ की वापसी भी हो सकती है। ऐसे में हम आपको भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में आगे बताएंगे।
सूर्यकुमार यादव ही Team India के कप्तान के रूप में आ सकते हैं नजर
हाल ही में चर्चा चल रही थी कि सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी गंवानी पड़ सकती है और नए कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं। हालांकि, इसकी संभावना कम ही लग रही है, क्योंकि सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अगर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी अच्छा किया तो फिर सूर्यकुमार का ही उसके बाद भी कप्तान बना रहना तय है।
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई एक बार फिर से उन्हें टीम इंडिया (Team India) का टी20 कप्तान बना सकती है। वहीं शुभमन गिल को इंतजार करना पड़ सकता है। गिल टेस्ट और वनडे में भी नियमित रूप से खेलते हैं, ऐसे में उनके लिए ऑल फॉर्मेट खेल पाना थोड़ा मुश्किल है, साथ ही अब उनके ऊपर टेस्ट कप्तानी का भी भार है।
जायसवाल, अय्यर और सिराज समेत कुछ अहम खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। अभिषेक शर्मा के कारण जायसवाल को स्क्वाड में नहीं चुना जाता है, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद का ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वहीं श्रेयस के लिए भी जगह नहीं बन पा रही है। तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षित राणा के आने से मोहम्मद सिराज का पत्ता कट चुका है।
हालांकि, इन सभी को टीम इंडिया (Team India) में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए चुना जा सकता है। इनके अलावा ईशान किशन और ऋषभ पंत को भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है। ये दोनों भी लंबे समय से टी20 टीम में नहीं शामिल किए गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
नोट: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए यह संभावित स्क्वाड है, जो लेखक ने अपनी राय से चुना है। इसकी घोषणा BCCI द्वारा नहीं की गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 1 अक्टूबर | चेस्टर ले स्ट्रीट |
दूसरा टी20 | 4 जुलाई | मैनचेस्टर |
तीसरा टी20 | 7 जुलाई | नॉटिंघम |
चौथा टी20 | 9 जुलाई | ब्रिस्टल |
पांचवां टी20 | 11 जुलाई | साउथैंप्टन |
FAQs
इंग्लैंड दौरे पर भारत को किस-किस फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है?
भारत को इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज की शुरुआत कब से करनी है?
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बीच Team India के लिए बुरी खबर, सीनियर खिलाड़ी चोटिल, अब नहीं खेलेगा आगे के मैच