Posted inIndia vs England

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,16 साल लंबे करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाले बैटर को BCCI ने बनाया कप्तान

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल तो आईपीएल में व्यस्त है। 4 टीमों के बीच लीग की ट्रॉफी के लिए जंग चल रही है, जिसका नतीजा 03 जून को आएगा। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी। 20 जून से होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चूका है जिसकी तैयारियां भी शुरु हो चुकी है।

इसी बीच इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज के लिए  भी टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई (BCCI) ने इस टीम की कमान अपने 16 साल के करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ी के हाथों में सौंपी है।

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए Team India का ऐलान

IND vs ENG

भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जून में रवाना होना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है।

लेकिन यहां पर हम भारत पुरुष टीम की  नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम के बारे में बताने वाले हैं। भारत की महिला टीम को भी जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड बनाम भारतीय टीम को 28 जून से 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है।

हरमनप्रीत कौर को मिली कप्तानी

इंग्लैंड बनाम भारत महिला सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान बोर्ड ने एक बार फिर से ऑलराउंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौपी है। साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उन्होंने डिप्टी बनाया है। वनडे विश्व कप से पहले यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम साबित होने वाली है। इस सीरीज के आधार पर बोर्ड आगामी विश्व कप में टीम का चयन करेगी। बता दें इस टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, छोटे भाई को सौंपी गई मुंबई की टीम की कमान

16 साल के लंबे करियर में जड़े महज 7 शतक

भारतीय महिला टीम की अनुभवी कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही टीम को मजबूती प्रदान करती हैं। हालांकि उन्होंने अपने 16 साल के करियर में महज 7 शतक ही जड़े हैं, जिनमें 6 वनडे और 1 टी20 शतक शामिल है।

बता दें हरमनप्रीत ने अब तक महज 6 टेस्ट मैच में 200 रन और 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे की बात की जाए तो उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 146 मैच में 3943 रन और 31 विकेट झटके हैं। अब 178 टी20 में उन्होंने 3589 रन और 32 विकेट लिए हैं।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट के लिए स्क्वॉड आते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया झटका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!