England Test Series : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलानंकर दिया गया है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है. बता दें इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास है इस दौरे के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ भी करेगी.
वहीं इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट में अपनी वापसी करना चाहेगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद टीम इंडिया की नजर अब इंग्लैंड में होने वाले 5 मैचों के टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने की है. आइए आपको बताते हैं कौन हुआ टीम में शामिल.
इस खिलाड़ी की हुई वापसी
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने भी अपनी टीम का ऐलान किया है. इंग्लैंड दौरे के लिए उन्होंने अपनी टीम चुनी है. उन्होंने अपनी टीम स्क्वॉड में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को जगह दिया है. बता दें श्रेयस अय्यर ने हाल ही के समय में घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया के लिए शानदार मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में भी बतौर कप्तान अय्यर काफी अच्छा कर रहे हैं.
इन दो खिलाड़ियों का डेब्यू
देवांग गांधी ने अपनी टीम में दो खिलाड़ियों का डेब्यू भी कराया है. देवांग गांधी ने अपनी टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और घरेलू क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन का डेब्यू कराया है. हाल ही के समय में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी शानदार किया है. साई ने घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बटोरे हैं.
ये भी पढ़ें: कोच गंभीर ने खुद किया तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के कप्तानों का ऐलान, इन खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी
कौन हैं देवांग गांधी?
देवांग गांधी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी है. वो पहले एमएसके प्रसाद की कमेटी में चयनकर्ता थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बड़े मुकाबले खेले हैं. देवांग गांधी ने टीम के लिए कुल 4 टेस्ट मुकाबले और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 95 मुकाबले खेले हैं तो वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 98 मैच खेले हैं.
देवांग गांधी की प्लेइंग 11
1. यशस्वी जयसवाल 2. केएल राहुल 3. साई सुदर्शन 4. शुबमन गिल 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकुलपति) 6. रवींद्र जड़ेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9 जसप्रित बुमरा (कप्तान) 10 मोहम्मद सिराज 11 मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. हर्षित राणा 14. अर्शदीप सिंह 15. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 16. श्रेयस अय्यर
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान