England Test series: टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बहुत जरुरी है. क्योंकि टीम इंडिया के दो बड़े बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इस बार टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में टीम में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और कौन इस सीरीज में कमान संभाल रहा है.
पूर्व चयनकर्ता गगन ने बुमराह को बनाया कप्तान
दरअसल भारत के पूर्व सेलेक्टर रह चुके गगन खोड़ा ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनी है. इंग्लैंड के खिलाफ चुनी टीम में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है. बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और उनकी कप्तानी में टीम ने एकलौता मैच भी जीता था. उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया था.
बॉर्डर गावस्कर में की थी कप्तानी
This is #GaganKhoda team
1. Yashasvi 2. Rahul (Captain) 3. Sudharsan 4. Gill (vc) 5. Pant 6. Jadeja 7. Reddy 8. Kuldeep 9. Bumrah (captain) 10. Siraj 11. Shami 12. Prasidh 13. Jurel (wk) 14. Shardul 15. Arshdeep 16. Karun 4/4#indvseng— Kushan Sarkar (@kushansarkar) May 20, 2025
उनकी टीम में खेलने को लेकर भी कोई सवाल नहीं है. इसलिए उन्होंने बुमराह को कप्तान बनाया है. हालाँकि बीच में ख़बरें आ रही थी कि बुमराह के वर्क लोड को देखते हुए उन्हें कप्तानी नहीं दी जाएगी लेकिन टीम के पास अभी ऑप्शन की कमी है इसलिए बुमराह से अच्छा विकल्प कोई नहीं हो सकता है.
Also Read: शमी-सुदर्शन की होगी एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए लिए ऐसी होगी 18 सदस्यीय भारतीय टीम
हर्षित राणा को भी नहीं दिया England Test series में मौका
गगन खोड़ा ने अपनी टीम में बैंगलोर और कोकलता के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. विराट कोहली के संन्यास के बाद अब बैंगलोर की टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसके मौका दिया जा सकें.
रजत पाटीदार एक ऑप्शन हो सकते थे लेकिन उनको पहले टीम में मौका मिल चुका है और वो उसमें बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे जिसके चलते उन्होंने रजत को मौका नहीं दिया है. वहीँ हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में थे जहाँ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था लेकिन वो पूर्व चयनकर्ता की टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है.
इंग्लैंड दौरे के लिए गगन की टीम
यशस्वी 2. राहुल (कप्तान) 3. सुदर्शन 4. गिल (उपकप्तान) 5. पंत 6. जडेजा 7. रेड्डी 8. कुलदीप 9. बुमराह (कप्तान) 10. सिराज 11. शमी 12. प्रसिद्ध 13. जुरेल (विकेटकीपर) 14. शार्दुल 15. अर्शदीप 16. करुण