England Test Series : टीम इंडिया को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड दौरा टीम के लिए बेहद खास है। इस दौरे के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ करेगी। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया इस दौरे पर जीत दर्ज करना चाहेगी।
लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि आखिर इस टीम का कप्तान और उपकप्तान कौन बनेगा। वहीं अब इस पर फैसला लगभग तय हो गया है कि टीम का कौन होगा उपकप्तान और किसे दी जाएगी इस टीम की जिम्मेदारी।
गिल बने उपकप्तान
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि शुभमन गिल को ही टीम की कमान सौंप दी जाएगी, लेकिन अब ऐसा होते नहीं दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी जानी है। दरअसल, पूर्व चयनकर्ता ने अपनी पसंद बताई है, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल को उपकप्तान बताया है।
पूर्व चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने शुभमन गिल को बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर उपकप्तान देखा है। इसके साथ ही उनके साथ बाकी लोगों ने, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तान तक नहीं चुना।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 187 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाले बैटर को मिली कप्तानी
ये खिलाड़ी बना कप्तान
पूर्व चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद वाली कमेटी में कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई, बल्कि इस कमेटी ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के लिए अपनी पहली पसंद बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को बुमराह के साथ रहकर कप्तानी का अनुभव लेना चाहिए।
इस कमेटी ने यह भी बताया कि अगर बुमराह को चोट के कारण शामिल नहीं किया जा सकता, तो उनकी जगह केएल राहुल को बतौर कप्तान चुना जाना चाहिए।
क्या बोले पूर्व चयनकर्ता
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने पीटीआई से बात करते हुए कप्तानी पर कहा कि “मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक लीडर के रूप में साबित किया है। जहां तक उपकप्तान की बात है, मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल बुमराह के डिप्टी के रूप में कुछ अनुभव हासिल करें। अगर बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई समस्या है, तो मेरी पसंद केएल राहुल होंगे।”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, सिर्फ 32 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा