Manchester Test: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनो टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज से 2 दिन बाद यानी की 23 जुलाई को सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेला जाना है, जिसके लिए दोनो ही टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। मैनचेस्टर मैच (Manchester Test) दोनो टीमों को लिए अत्यावश्यक है।
तो अगले मैच के लिए अब भारत की 18 सदस्यीय टीम भी सामने आ रही है, जिसमें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम भी नहीं है। वह इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। अगले मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। तो आईए जानते हैं कैसी है अगले मैच की टीम इंडिया-
Manchester Test से बाहर हुए अर्शदीप सिंह
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का अगला मैच भारतीय नजरिए से काफी अहम है। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) मैच में किसी भी तरह से जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन उससे पहले ही टीम में एक बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है।
दरअसल अगले मैच से पहले रिपोर्ट आ रही है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बाहर हो सकते हैं। चौथे मैच से उनके रूल्ड आउट होने की खबर आ रही है, जिसने भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया है।
चोटिल हुए अर्शदीप सिंह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं। गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह के उस हाथ में ही चोट लग गई है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। इस कारण अब उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है। उनके हाथ में टांके लगे हैं और फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। ऐसे में अब उनका डेब्यू करना मुश्किल नजर आ रहा है।
🚨 A BIG SET-BACK FOR INDIA 🚨
– Arshdeep Singh likely to be ruled out of the 4th Test against England due to an injury. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/ktbRcFuclt
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2025
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, CSK प्लेयर का डेब्यू, अभिमन्यु का भी पदार्पण
अंशुल कंबोज की हुई एंट्री
भले ही अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं लेकिन अर्शदीप का चोटिल होना ऑलराउंडर अंशुल कंबोज के लिए वरदान साबित हो रहा है। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में एंट्री दे दी है। पिछले महीने अंशुल कंबोज इंडिया ए टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने उन 2 अनाधिकारिक मैच में 5 विकेट लिए थे। अब उम्मीद जताई जा है कि अंशुल कंबोज को उनका इंटरनेशनल डेब्यू मिल सकता है।
Pacer Ansul Kamboj added into India’s test squad as Cover player .#INDvsENG #AnsulKamboj #TestCricket #ManchesterTest #Traford #TeamIndia pic.twitter.com/KQ8PcA7OEZ
— SPORTS WorldZ 🏏 (@Cricket_World45) July 20, 2025
Manchester Test के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अंशुल कंबोज, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।