Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है जहां पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक दो मैच खेले का चुके है जिसमें दोनों टीमें 1–1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर खड़ी हुई है। जबकि सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है।
हालांकि सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में जगह नहीं मिली है। तो चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिख सकते है। टीम मैनेजमेंट ने शुरुआत में ही बता दिया था कि बुमराह सिर्फ तीन मैचों के लिए उपलब्ध है। इसलिए सीरीज का नतीजा कुछ भी हो वो 3 मैच ही खेलेंगे। बुमराह इस सीरीज में अभी तक हुए 3 मैचों में से 2 मैच खेल चुके है जबकि बचे 2 मैचों में वो 1 मैच और खेलेंगे।
चौथे टेस्ट मैच को शुरू होने में 1 हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन बुमराह का इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में भी एक हफ्ते का गैप था उसके बाद भी बुमराह ने दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेला था और इस बार भी आखिरी मैच में खेलते हुए दिख सकते है।
इंग्लैंड सीरीज में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इस सीरीज में भले ही दो मैच खेले है लेकिन वो विकेट लेने के मामले में सिर्फ सिराज से एक विकेट पीछे है। बुमराह ने इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है और उन्हें खेलने में सभी बल्लेबाजों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। बुमराह के न खेलने से टीम इंडिया को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
शुभमन ने Team India को किया फ्रंट से लीड
शुभमन गिल (Shubman Gill) को जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था तब उनके ऊपर काफी संदेह था। क्योंकि घर के बाहर उनका प्रदर्शन काफी साधारण था। गिल ने अपने डेब्यू सीरीज के बाद विदेश में 40 रन नहीं बनाए थे लेकिन इस सीरीज में उन्होंने अपने आलोचकों को करार जवाब दिया है। उन्होंने न सिर्फ 40 से ज्यादा रन बनाए है जबकि इस सीरीज में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा इंग्लैंड में एक सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को।भी तोड़ दिया है। गिल ने 3 मैचों में 600 से ज्यादा रन बनाए है और अभी भी 2 मैच बाकी है।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव