Posted inIndia vs England

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर, इन 17 खिलाड़ियों को मौका

Team India announced for Manchester Test, Jasprit Bumrah out, these 17 players get a chance

Manchester Test: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। वहीं, तीसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

इस मैच में टीम इंडिया थोड़ा दबाव में नजर आ रही है, और अब सभी की निगाहें चौथे टेस्ट मैच पर हैं, जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

जसप्रीत बुमराह हो सकते है चौथे टेस्ट से बाहर 

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर, इन 17 खिलाड़ियों को मौका 1

बता दे चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिनका नाम है जसप्रीत बुमराह। दरअसल, जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चौथे टेस्ट में फिर से आराम दिया जा सकता है। 

याद दिला दे बुमराह ने पहला टेस्ट खेला था और उसमें शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम मिला और वह तीसरे टेस्ट में फिर से टीम में लौटे। BCCI ने पहले ही साफ कर दिया था कि बुमराह को इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट मैचों में ही खिलाया जाएगा, ताकि उन्हें आगामी व्यस्त शेड्यूल के लिए फिट और तरोताजा रखा जा सके।

Also Team: केएल राहुल (Bank Manager) , सिराज (DSP)……क्रिकेट के साथ पार्ट टाइम नौकरी भी करते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी

ऐसे में यदि वह चौथा टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो अब वह सीधे अंतिम और निर्णायक पांचवें टेस्ट में ही नजर आएंगे।

साई सुदर्शन को मिल सकता है एक और मौका

जसप्रीत बुमराह के अलावा साई सुदर्शन है, जिन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने पहले टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं किया था—यहाँ तक कि पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए, जबकि दूसरी पारी में 30 रन बनाए।

इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले मैच में बाहर कर दिया गया था। मगर टीम मैनेजमेंट उन पर फिर से भरोसा जताते हुए एक और मौका दे सकता है, ताकि युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ वापसी कर सके।

नितीश रेड्डी की गेंदबाजी बनी चर्चा का विषय

दरअसल, दूसरे युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी भी इस दौरे पर सिलेक्टर्स की नजर में हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौके मिले है लेकिन मैच में उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास नहीं रहा। इसके बावजूद कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा बनाए रखा और तीसरे टेस्ट में उन्हें दोबारा मौका दिया गया।

बता दे तीसरे टेस्ट में नितीश रेड्डी ने खुद को साबित करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए और एक शानदार स्पेल डाला। इसके अलावा, उनका आत्मविश्वास और आक्रामक एप्रोच टीम के लिए प्लस प्वाइंट साबित हुआ।

यह भी गौर करने योग्य है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में शानदार शतक जमाया था और फिर भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था, जिससे चयन को लेकर सवाल उठे थे। अब वह दोबारा मौका मिलने पर खुद को स्थायी रूप से स्थापित करने की कोशिश करेंगे।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, बुमराह (आराम)।

Also Read: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान क्रिकेट जगत को झटका, सिर्फ 15 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!