Team India Squad For England Odi Series: भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जो कि ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। हालांकि अब दोनों टीमों के बीच एक वनडे सीरीज होने जा रही है और इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी गुजरात टाइटंस के कप्तान संभालते नजर आ सकते हैं।
वहीं उपकप्तान का पद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है ये दो खिलाड़ी, जो इंडियन टीम की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही साथ किन-किन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलने वाली है Team India
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे उसने दो-दो से ड्रॉ पर समाप्त किया और अब दोनों टीमों के बीच 2026 में जुलाई के महीने में तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होने जा रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 1 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी। वनडे सीरीज का आगाज 14 जुलाई को होगा। पहला मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम दूसरा मैच, सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ और तीसरा मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा
ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया को लीड
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं। इस सीरीज में गिल कप्तान तो वहीं हार्दिक उपकप्तान का पदभार संभालते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, खबरें आ रही हैं कि अक्टूबर के महीने में होने वाली ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज के बाद बीसीसीआई (BCCI) रोहित शर्मा को हमेशा के लिए वनडे टीम से बाहर कर देगी और उनके बाद से टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी गिल ही संभालते दिखाई देंगे ऐसे में इंग्लैंड वाली सीरीज में हमें वही टीम की अगुआई करते दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 0,0,0,0,0,0,0….T20 मैच बना मज़ाक, 10 बल्लेबाज़ ‘डक’ पर ढेर, 2 गेंदों में दूसरी टीम बनी विजेता
गिल और हार्दिक की कप्तानी में खेल सकते हैं खिलाड़ी
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आ सकते हैं।
हालांकि अभी सीरीज में काफी लंबा समय बाकि है। ऐसे में अगर इस दौरान कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म रहता है या इंजर्ड होता है, तो उसकी जगह में कोई दूसरा खिलाड़ी भी खेलता दिखाई दे सकता है।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
14 जुलाई: पहला वनडे – एजबेस्टन, बर्मिंघम।
16 जुलाई: दूसरा वनडे – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़।
19 जुलाई: तीसरा वनडे – लॉर्ड्स, लंदन।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।