Posted inIndia vs England

पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, 2 नए नवेले ऑलराउंडर्स को मौका

Team India announced for the fifth test, 3 star players are out, 2 new all-rounders get a chance

Team India : इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट ट्रॉफी अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बता दे सीरीज फिलहाल इंग्लैंड के पक्ष में 2-1 है और पांचवां टेस्ट मुकाबला निर्णायक साबित होगा — खासतौर पर इंडिया के लिए, जो सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगा। इसी बीच मैनचेस्टर टेस्ट के बाद BCCI ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंडियन टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कौन है वो नाम आइये जानते है। 

तीन स्टार खिलाड़ी बाहर – झटका बड़ा है

पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, 2 नए नवेले ऑलराउंडर्स को मौका 1सबसे बड़ा झटका इंडियन फैंस के लिए यह है कि टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी – जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी – पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

  • बता दे जसप्रीत बुमराह, जो इस सीरीज में भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज रहे हैं, अब तक 3 टेस्ट खेल चुके हैं और workload को ध्यान में रखते हुए उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया गया है। टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पैर की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी। बल्लेबाजी के दौरान वह एक गेंद को रिवर्स स्वीप करते समय चोटिल हो गए थे, और बाद में स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। लिहाज़ा उन्हें रिकवरी में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है, ऐसे में वह इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

    साथ ही ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, जो तीसरे टेस्ट में प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे थे, को घुटने में चोट लगी है। वह पहले टेस्ट से बाहर थे, फिर वापसी की, लेकिन बता दे अब वो पूरी सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं।

Also Read : W,W,W,W,W….’ 5 गेंदों में 5 विकेट! फिर पूरी टीम 3 रन पर ढेर, इंग्लैंड की इस हार पर पूरी दुनिया हंसी

दो नए नवेले खिलाड़ियों को मिला मौका – नया खून मैदान में

इन तीन बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने दो नए चेहरों को मौका दिया है।

  • इसमें पहला नाम है एन जगदीशन, जो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बात दे जगदीशन का यह पहला इंडिया टेस्ट कॉल-अप हो सकता है। वहीं रणजी ट्रॉफी 2023-24 में वह तमिलनाडु के टॉप स्कोरर रहे, और अब ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
  • वहीं दूसरा नाम है हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज, जिन्हें बतौर कवर टीम में शामिल किया गया है। बता दे वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं और अब बुमराह की गैरहाजिरी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में अंशुल अपनी गति और स्विंग के लिए जाने जाते हैं।

अब नजरें लंदन पर

वहीं पांचवां और अंतिम टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया नए संयोजन के साथ मैदान पर उतरेगी। क्या ये नए खिलाड़ी इंडिया को बराबरी दिला पाएंगे या इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा करेगा — इसका जवाब कुछ ही दिनों में मिल जाएगा।

पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज .

नोट: बीसीसीआई ने पांचवे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन उसमें अभी चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है जिसके बाद टीम ऐसी दिखाई दे सकती है.

132
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : न जडेजा ना केएल ना करुण नायर, बल्कि टीम इंडिया का ये हैरान करने वाला नाम मैनचेस्टर टेस्ट खेलकर ले रहा संन्या

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!