Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में नाकाम होती है तो सीरीज एक मैच पहले ही इंग्लैंड के पाले में चली जाएगी।
इसी बीच अब सीरीज के अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) सामने आ रही है। ओवल में होने वाले आखिरी मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल के 4 बेस्ट फ्रेंड को मौका जा सकता है। गिल अपने दोस्तों को अगले मैच में खेलने का मौका दे सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन है ये खिालड़ी-
31 जुलाई से खेला जाएगा ओवल मैच
अगर भारतीय टीम (Team India) चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करती है तो ओवल में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच दोनो ही टीमों के लिए बेहद अहम हो जाएगा। इंग्लिश टीम पहले ही सीरीज में 2 मैच जीत चुकी है और सीरीज जिंदा रहने के लिए भारतीय टीम को मैनचेस्टर मैच में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी।
इसी ओवल में खेलने जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है। अगला मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल लंदन में खेला जाएगा। अगले मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया में कोई खास बदलाव करती नजर नहीं आईएगी।
गिल के 4 दोस्तों को मिलेगा मौका
अगले मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने 4 दोस्तों को टीम का हिस्सा बना सकते हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज हैं। दरअसल ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। जिस कारण इन चारों खिलाड़ियों को बीच एक अलग ही संबंध ही देखने को मिलता है। बता दें इन चारों खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका पहले ही मिल सकता है और उम्मीतन अगले मैच भी ये सभी खिलाड़ी भारत की प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं।
इंटरनेशनल में जड़ा पहला अर्धशतक
शुभमन गिल के चहेते और उनके परम मित्र साई सुदर्शन ने अपनी इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। सीरीज के पहले मैच में मौका मिला था, हालांकि वह पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। फिर उन्हें 2 मैच बेंच पर बैठना पड़ा। अब सीरीज के चौथे मैच में उन्हेंकरुण नायर की जगह मौका मिला है। जिसमें साई ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। इस अर्धशतक ने सुदर्शन के लिए आगे के रास्ते खोल दिए हैं।
ओवल मैच के लिए Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।