Posted inIndia vs England

पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ईशान किशन को मिली जगह, पंत-बुमराह बाहर

Team India announced for the fifth test, Ishan Kishan got a place, Pant-Bumrah out

Team India Squad For 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और इस स्क्वाड में भारत के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी एंट्री हो गई है।

लेकिन मौजूदा स्क्वाड में शामिल ऋषभ पंत (Rishab Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो गए हैं। तो आइए एक बार अंतिम टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

लास्ट टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन की Team India में एंट्री

ishan kishan

ईशान किशन आखिरी बार साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मुकाबला खेलते नजर आए थे। उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) और टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेद की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और वह लगातार खेलते दिखाई दे सकते हैं।

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर रही है, क्योंकी मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं। दरअसल, ऋषभ को चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पैरों पर चोट लगी, जिससे उनका अंगूठा टूट गया है। उनके अंगूठे की चोट से उन्हें रिकवर होने में करीब 6 से 7 हफ्ते का समय लगने वाला है।

पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह भी होंगे बाहर

मालूम हो कि ऋषभ पंत तो इंजरी की वजह से पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होंगे। लेकिन जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से खेलते नजर नहीं आएंगे। दरअसल, बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केवल तीन ही टेस्ट मैच खेलते दिखाई देने वाले थे, जो कि वह खेल चुके हैं। ऐसे में अब उनका पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल रहना नामुनकिन है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के वनडे संन्यास के बाद चमकेगा इन 2 सितारों का भाग्य, खुद गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में एंट्री

बाकि स्क्वाड में नहीं होगा कोई बदलाव

बता दें कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को हटाकर वहीं ईशान किशन की एंट्री होने के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड बाकि का चौथे स्क्वाड के तरह ही रहेगा।

इसमें हमें कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज दिखाई देने वाले हैं।

पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, राजस्थान रॉयल्स से खेले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!