Posted inIndia vs England

ओवल में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, पंत बाहर, लेकिन 3 तगड़े विकेटकीपर्स को मौका

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम की हालत पस्त लग रही है। इंग्लिश टीम ने पहली पहली ही पारी में 310 रनों की बढ़ बना ली है अब भारतीय टीम को 310 रन बनाकर इसके अतिरिक्त रन भी इंग्लिश को देना है होगा। हालांकि मैच के हाल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस मैच को मेजबान टीम जीतकर वह सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी।

इसी बीच अब अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। ओवल में होने वाले उस मैच के लिए ऋषभ पंत को बाहर हो गए हैं, लेकिन 3 तगड़े विकेटकीपर्स को मौका मिला है।

ओवल मैच से बाहर हुए ऋषभ पंत

Rishabh Pant

इंंग्लैंड टेस्ट सीरीज फिलहाल भारतीय टीम (Team India) के लिए कुछ खास नहीं जा रही है एक पहले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है वहीं दूसरी ओर टीम चोटो से गुजर रही है, बता दें टीम के बहुत खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। जिनमें अब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ चुका है। पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रिस वोक्स की एक गेंद आकर पंत के पैर पर लगी। उसके बाद पंत दर्द से कराह उठे। इस घटना के तुरंत बाद ही पंत को फील्ड से ले जाया गया।

रिपोर्ट में पता चला कि उनके पैर की उंगली फ्रैक्चर है, हालांकि उसके बाद भी पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। लेकिन अब उनका अगले मैच  में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स का कहना है कि अगले मैच में पंत का खेलना मुश्किल होगा। तो इस कारण टीम में एक अन्य विकेटकीपर को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को हार से भी मिल गया बड़ा दुःख, अचानक दिग्गज के निधन से ड्रेसिंग रूम में पसरा मातम

N. Jagadeesan की हुई एंट्री

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि पंत ऐसे खिलाड़ी थे जोकि इस सीरीज में निरंतर रन बना रहे थे।लेकिन अब उनके चोटिल के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने टीम में पंत की कमी को पूरा करने के लिए एक अन्य विकेटकीपर को शामिल कर लिया है वह विकेटकीपर बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि नारायण जगदीशन (N. Jagadeesan) हैं।

टीम इंटिया की ओर से उन्हें पहली बार बुलावा आया है। वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडू का हिस्सा हैं। उन्होंने तमिलनाडू के रणजी ट्रॉफी में पिछले 2 सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। जगदीशन ने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिनमें उन्होंने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं।

3 तगड़े विकेटकीपर्स को मौका

ओवल में होने वाले मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में सेलेक्शन के लिए भारत के 3 धांसू विकेटकीपर उपलब्ध रहेंगे। उन विकेटकीपर की सूची में पहला केएल राहुल हैं वहीं उनके बाद दूसरा नाम ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें लॉर्ड्स के बीच मैच में पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग के लिए शामिल किया गया था। अब सूची का अंतिम नाम नारायरण जगदीशन का है।

ओवल मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

134
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में फिर भिड़ेंगे चिर प्रतिद्वंदी, इस तारीख को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुक़ाबला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!