Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचो की सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला आज से शुरु होने वाला है। यह मैच होम ऑफ क्रिकेट के नाम से प्रसिद्ध मैदान लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज कर दोनो टीमें अपनी सीरीज फतह करने की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेंगी।
इस मैच से पहले ही अंतिम 3 मैचों के लिए भारत की टीम (Team India) सामने आ रही है। जिसमें कप्तान शुभमन गिल सहित गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जोकि उम्मीदतन लगभग सभी प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं तो आईए जानते हैं कौन है वो 5 खिलाड़ी-
अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए Team India आई सामने
आज से भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे और अहम मुकाबले का आरंभ होने वाला है। इस मैच से पहले सीरीज के बचे हुए अंतिम सभी मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है। बस इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। इस 18 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल ही संभालेंगे।
इसके साथ ही तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ रही है जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है। आर्चर की प्लेइंग में वापसी इंग्लिश टीम को मजबूती प्रदान करेगी वहीं भारतीय बल्लेबाजों के लिए वह मुसीबत बन सकते हैं।
यह भी पढे़ं: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, 1594 दिनों बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी
गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
बता दें शेष बचे हुए 3 मैचों के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में बीसीसीआई ने गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह लगभग सभी प्लेइंग इलेवन में खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम कप्तान शुभमन गिल का आता है उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, बल्लेबाज साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर गुजरात टाइटंस से टीम का हिस्सा हैं।
लॉर्ड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
आज लॉर्ड्स में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले जानते हैं कि आखिर लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कैसा है। तो ज्ञात हो कि अब तक भारत ने लॉर्ड्स में 19 मैच खेले हैं जिनमें भारत के धुरंधरों को केवल 3 मैच में ही सफलता मिली है।
बताते चलें पहला मैच भारत ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1986 में जीता था वहीं दूसरा मैच कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2014 में जीता था। इसके अलावा तीसरा मैच विराट कोहली की कप्तानी के दौरान साल 2021 में जीता था।
अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
यह भी पढे़ं: अंतिम 2 मुकाबले के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए करुण नायर, अब गंभीर का खास शिष्य करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी