Jasprit Bumrah : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. दरअसल ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त हाथ लगी.
लीड्स के मुकाबले में टीम 5 विकेट से हार गई. वहीं लीड्स के मुकाबले के बाद टीम अब दूसरा टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में खेल रही है. इस मुकाबले की शुरुआत हो गई है. वहीं अब बाकी बचे तीन मुकाबले के लिए भी टीम का ऐलान हो गया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. आइए आपको बताते हैं कैसी दिखेगी टीम इंडिया.
तीसरे टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया
तीसरा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहना है तो टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तीसरा टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा. 10 जुलाई से इस मुकाबले का आग़ाज़ होने वाला है. इसके लिए ये इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. इसके साथ ही इस टेस्ट में युवा कप्तान भी नजर आने वाले हैं.
बुमराह की हुई वापसी!
तीसरे टेस्ट मुकाबले टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. इस मुकाबले में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हो सकती है. दरअसल दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साथ नहीं थे. लेकिन अब तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए उनकी वापसी हो सकती है. बुमराह तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
वहीं अगर मौके की बात करे तो अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें कई खिलाड़ियों को सुनहरा मौका मिला है. इस मुकाबले में साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसके साथ ही टीम में मोहम्मद सिराज, करुण नायर को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा चुने गए कप्तान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ भरेंगे ढाका की उड़ान
मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा चुने गए कप्तान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ भरेंगे ढाका की उड़ान