टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के मैदान में खेला गया था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान में हुई है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है।
सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। लॉर्ड्स के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बदलाव किया गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा कई बड़े समीकरणों को ध्यान में रखते हुए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। टीम में कुल 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
बाकी बचे 3 मैचों के लिए किया गया Team India का ऐलान

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बड़े बदलाव किए गए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय स्क्वाड में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था वही टीम पांचों टेस्ट मैचों में खेलते हुए दिखाई देगी। हाँ ऐसी संभावना जरूर है कि, अगर कोई खिलाड़ी इंजरी की वजह से शृंखला से बाहर होता है तो फिर रिप्लेसमेंट के रूप में बाकी खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) मौका दिया जा सकता है।
6 शादीशुदा खिलाड़ियों को मिला Team India में मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इन 18 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कुँवारे हैं।
वहीं 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं। मैनेजमेंट के द्वारा शादीशुदा खिलाड़ियों के तौर पर भारतीय स्क्वाड के साथ केएल राहुल, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को जोड़ा गया है। आपकी जानकारी के लिए ये बताते चलें कि, बेहतरीन लेग स्पिनर कुलदीप यादव की सगाई हो चुकी है लेकिन इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। इन खिलाड़ियों के अलावा शेष 11 भारतीय खिलाड़ी कुँवारे हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट – 20 से 24 जून, हेडिंग्ले।
दूसरा टेस्ट – 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन।
तीसरा टेस्ट – 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स।
चौथा टेस्ट – 23 से 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड।
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त, लंदन।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए 18 सदस्यीय Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस के 7 खिलाड़ियों को मिला मौका