Posted inIndia vs England

इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल की GT के 5 खिलाड़ियों को मौका

Team India announced for the remaining 3 Tests against England, 5 players of Gill's GT got a chance

Team India Squad For England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और इस स्क्वाड में आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।

अंतिम 3 मैचों के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने

Team India Squad For England Test Series

बता दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआत में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। हालांकि हर्षित राणा के एंट्री के बाद टीम का स्क्वाड 19 सदस्यीय हो गया है।

लेकिन उन्हें वापस से बाहर कर दिया गया है और अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड 18 खिलाड़ियों का है। इस 18 मेंबर स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही संभालते दिखाई देने वाले हैं।

गिल और पंत करेंगे टीम को लीड

दरअसल, बीसीसीआई ने शुभमन गिल को इंडियन टेस्ट टीम का नया कप्तान और ऋषभ पंत को नया उपकप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में बाकि बचे तीनों टेस्ट मैचों में यही कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। मालूम हो कि इस समय इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 से पीछे चल रही है और दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है और उम्मीद है कि भारत जीत के साथ सीरीज को बराबर पर ले आएगी।

यह भी पढ़ें: धोनी ने बदला अपना उत्तराधिकारी! रुतुराज को हटाकर इस 30 साल के खिलाड़ी को सौंपी जाएगी CSK की कमान

गुजरात के इन 5 खिलाड़ियों को मिला है मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में गुजरात टाइटंस के जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें कप्तान शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है।

इन पांचों के अलावा भारत के स्क्वाड में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी स्क्वाड में रखा गया है। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगा।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

पहले मैच में फ्लॉप रहे कई खिलाड़ी

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था और इस मैच में कई खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इस सीरीज के पहले मैच में साईं सुदर्शन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए।

हालांकि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल और जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छा किया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन न अच्छा रहा और न ही खराब। उन्होंने कुल 5 विकेट लिए। लेकिन उनकी इकोनॉमी 6 से ऊपर की रही, जोकि टेस्ट के लिहाज से बेहद ही खराब है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में 5 ऑलराउंडर को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!