Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दे आज मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। लेकिन इस आखिरी दिन पर बारिश में खलल डाल दिया है। हालांकि बारिश रुक चुकी है।
अब मैच की बारीकियों की बात करे तो इंग्लैंड को 608 रन का अंसभव सा लक्ष्य देने के बाद भारत की बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत पर नजर है। याद दिला दे टीम इंडिया ने यहां आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है।
बचे हुए तीन मैच के लिए खिलाडियों के नाम आए
बता दे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में से बचे हुए तीन मैच में से दो मैच में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा होंगे जबकि बाकि एक मैच में उन्हें वर्ल्डलोड मेनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। बता दे इस बार की संभावना है कि जसप्रीत बुमराह तीसरे और चौथे मैच के लिए उपलब्ध होंगे और सीरीज़ के पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में उन्हें आराम दे दिया जाएगा।
साई सुदर्शन भी टीम का हिस्सा होंगे
दरअसल, सुदर्शन को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन कुछ दिक्कत में देखा गया। वह कंधे की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह सब्स्टीट्यूट के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी मैदान पर फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए। बाद में कंधे की चोट की ख़बर सामने आयी थी।
कंधे में लगी थी चोट
लेकिन अब खबर आ रही है कि इस कंधे की चोट से साई सुदर्शन पूरी तरह ठीक हो गए है। और जल्दी ही वापस ही वो टीम का हिस्सा होंगे। बता दे बाकी बचे 3 टेस्ट टेस्ट मैच में साई सुदर्शन नंबर-3 पर करुण नायर की जगह ले सकते है। वहीं, लोअर मिडिल-ऑर्डर में नितीश कुमार को जगह मिल सकती है। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे सकते हैं। दूसरी तरफ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में टीम में अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं टॉप-ऑर्डर में उन्हें भी जगह मिल सकती है।
गिल और पंत सभालंगे टीम की कमान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही बोर्ड ने शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान की ज़िम्मेदारी सौपी है। लिहाज़ा इस पुरे सीरीज में यही दोनों कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। इन दोनों की अगुआई में आपको यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी खेलते दिखाई दें सकते है।
Note* बस इस सीरीज़ के आखिरी और पांचवे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई नहीं दे सकते है क्यूंकि वर्कलोड के कारन उन्हें तीन में से सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेलने है जो की तीसरा और चौथा टेस्ट होने वाला है और पांचवे टेस्ट में वो आराम करते दिख सकते है।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।