Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से लीड्स के मैदान पर होने वाली है. 20 जून से लीड्स के मैदान पर होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए हाल ही में 18 सदस्यीय दल का ऐलान हुआ है.
ऐसे में हम इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के दल को देखें तो उसमें एक ऐसे खिलाड़ी का नाम नदारत है जो इस समय वर्ल्ड XI की टीम में अपनी जगह बना सकते है लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जिद्द के कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है.
शमी को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम के लिए अब तक टेस्ट करियर में 64 टेस्ट मैच खेले है. इन 64 टेस्ट मैचों में शमी ने भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से कई मुकाबले में जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए 18 सदस्यीय दल में सेलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद शमी को शामिल न करने का फैसला किया.
गंभीर ने नहीं जताया शमी पर भरोसा
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के दल में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया है लेकिन कोच गंभीर ने उस 18 सदस्यीय दल में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया है. रिपोर्ट्स है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI की मेडिकल टीम ने अनफिट घोषित कर दिया है.
2 साल से शमी ने नहीं खेला कोई टेस्ट मैच
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023 FINAL) में खेला था. ऐसे में बीते 2 साल से शमी ने भारतीय टीम के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. जिस वजह से ऐसी खबर आ रही है कि शमी टीम इंडिया (Team India) के लिए अब शायद ही कभी टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ पाएंगे.