Team India : टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद खास है. टीम वाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट में भी धमाल मचाना चाहती है. टीम की नजर है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर, इस सीरीज के साथ टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत करेगी. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए लगातार बुरे खराब सामने आ रहे हैं.
एक ओर जहां कप्तान रोहित और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया वहीं अब टीम इंडिया का एक धाकड़ तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. इस गेंदबाज के लंदन जाने की उम्मीदें अब लगभग पूरी तरह से खत्म हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर चोट के कारण कौन खिलाड़ी हुआ है टीम इंडिया से बाहर.
ये खिलाड़ी नहीं जाएगा लंदन
टीम इंडियन धाकड़ गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएगा. ये खिलाड़ी दोबारा से इंजरी का शिकार हो गया है. वहीं अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाएगा. दरअसल हम बात कर रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव की. मयंक यादव दोबारा बैक इंजरी का शिकार हो गए हैं.
अब ये बात पक्की हो गई है कि टीम इंडीज के साथ वो लंदन नहीं जा पाएंगे. मयंक के चोटिल होने के कारण न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि आईपीएल की टीम लखनऊ को भी बड़ा झटका लगा है.
लंदन जाने की चर्चा में थी मयंक
अपने रफ्तार से सभी को चौंकाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव इन दिनों अपना ज्यादा समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में बीता रहे हैं. मयंक पहले भी चोटिल थे वहीं वो फिर एक बार चोटिल हो गए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के समय भी मयंक यादव के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की चर्चा चल रही थी.
वहीं आईपीएल में वापसी के बाद भी चर्चा थी कि मयंक यादव इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जा सकते हैं. लेकिन अब ऐसा होते दिख नहीं रहा है. मयंक का दोबारा चोटिल होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के धाकड़ ऑलराउंडर की हुई 15 महीने के बाद टीम इंडिया में एंट्री
कैसे हैं मयंक के आंकड़े
गौरतलब हो कि मयंक यादव ने अबतक टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. अगर उनके फर्स्ट क्लास आंकड़ों को देखें तो मयंक ने अबतक कुल 1 ही मुकाबले खेले है, उन्होंने 2.65 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे.
अगर उनके आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 6 मुकाबलों के 6 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 9.17 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन