Team India: इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में आज यानी 23 जुलाई से शुरू हो चुका है और इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा है। लेकिन इसी के साथ यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि बुमराह इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे, क्योंकि दौरे से पहले ही टीम मैनेजमेंट और खुद बुमराह ने तय कर लिया था कि वे वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे।
बुमराह पांचवां टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे
बता दे बुमराह ने अब तक पहला, तीसरा और अब चौथा टेस्ट खेला है। यानी ओवल में होने वाला पांचवां और अंतिम मुकाबला उनके बिना ही खेला जाएगा। ऐसे में अब भारतीय टीम को बिना अपने सबसे भरोसेमंद पेसर के मैदान में उतरना होगा। ऐसे में इस स्थिति में टीम की रणनीति और संयोजन में कई बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
Also Read : हर फॉर्मेट में काट रहे हैं ऋषभ पंत की जगह, हर सीरीज में इन 3 विकेटकीपरों का नाम आता हैं सबसे पहले
गिल को मिली कप्तानी, केएल राहुल की वापसी तय
साथ ही बता दे पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे। गिल ने पिछले कुछ समय में खुद को टेस्ट क्रिकेट में एक परिपक्व खिलाड़ी के रूप में साबित किया है और अब उन्हें कप्तानी का भार सौंपा जाना उनके क्रिकेट करियर के अगले पड़ाव की ओर एक इशारा है। वहीं गिल की कप्तानी में टीम युवा ऊर्जा और आक्रामक सोच के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी ओर, केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है और टीम में मध्यक्रम को मजबूती देंगे। केएल राहुल के अनुभव और तकनीकी कौशल का उपयोग खासकर तब होगा जब टीम बुमराह जैसे लीडर गेंदबाज के बिना उतरेगी।
पंत और जायसवाल होंगे मुख्य स्तंभ
दरअसल, ऋषभ पंत की फॉर्म भारतीय टीम के लिए लगातार सकारात्मक संकेत दे रही है। उन्होंने पिछली पारियों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता दिखाई है। बता दे इंग्लैंड की परिस्थितियों में जब स्पिन की बजाय सीम और स्विंग खेल पर हावी हो, तब पंत का आत्मविश्वास और अप्रत्याशित अंदाज विपक्षी टीम पर दबाव बनाता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल इस दौरे पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं। वह शुरुआत में टीम को तेज़ और ठोस बुनियाद देने में सफल रहे हैं और उनकी अर्धशतक और शतक की पारियां टीम के स्कोरबोर्ड को संभालती आ रही हैं। ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट में उनकी भूमिका और भी अहम होगी।
नितीश को मिल सकता है फुल मौका
पांचवें टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी से जो खाली जगह बनी है, उसे भरने की जिम्मेदारी नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों पर आ सकती है। नितीश एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि बुमराह की अनुपस्थिति भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका जरूर है, लेकिन इसे एक मौका भी कहा जा सकता है – जहां टीम युवा कप्तान गिल की अगुवाई में, केएल राहुल, पंत, जायसवाल, सुंदर और नितीश जैसे उभरते सितारों के साथ एक नई लय और ऊर्जा के साथ मैदान में उतर सकती है। अगर इन खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया, तो भारत इंग्लैंड को उसी की जमीन पर हराकर इतिहास रच सकता है।
भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन):
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज
नोट: BCCI ने अभी तक पांचवा टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसे ही प्लेइंग इलेवन के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
Also Read : अगर भारत-पाकिस्तान पहुंचे WCL फाइनल में, तो ऐसे निकलेगा नतीजा, इस टीम को थमा दी जाएगी ट्राफी