Team India: भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। उस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को केवल 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम महज 170 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम इस पर विचार अवश्य कर रही होगी। इसके साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
अब यदि यहां से भारतीय टीम (Team India) को सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें बचे हुए दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। बता दें सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लेकिन उसे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट है कि मैनचेस्टर टेस्ट से भारत का एक स्टार गेंदबाज बाहर हो सकता है, अर्थात चौथे टेस्ट में चयन के लिए भारत की 17 सदस्य टीम ही उपलब्ध होगी।
23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है सीरीज के तीन मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। जिसमें मेजबान टीम 2-1 से आगे है। अब यदि भारतीय टीम को सीरीज में वापसी कर इसे जितना है तो उन्हें बचे हुए दोनों टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी जिसके लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और कोच गौतम गंभीर अभी से ही तैयारी में जुड़ गए हैं।
लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट आ गई है कि मैनचेस्टर टेस्ट में चयन के लिए भारत के केवल 17 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। भारत का एक स्टार खिलाड़ी जो कि भारतीय गेंदबाजी लाइनअप का सबसे अहम हिस्सा है वह अगले टेस्ट से बाहर हो सकता है।
अगले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय गेंदबाजी लाइनअप के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का अगले टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध होना मुश्किल होगा। उन्हें अगले मैच में आराम दिया जा सकता है। पहले ही कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया था कि बुमराह केवल 3 मैच का ही हिस्सा होंगे।
बीसीसीआई ने यह कदम बुमराह की फिटनेस को देखते हुए लिया है। वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्हें अगले मैच में आराम दिया जा सकता है। बताते चलें कि बुमराह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगा था, इस कारण बीसीसीआई नहीं चाहेगी कि उन्हें सबसे अहम गेंदबाज को इस बार भी कोई समस्या का सामना करना पड़े।
2 मैच- 2 फाइफर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब केवल 2 मैच में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने अपनी लाजवाब गेंदबाजी का नमुना पेश करते हुए 2 फाइफर अपने नाम किए। उन्होंने इस सीरीज का पहला फाइव विकेट हॉल लीड्स टेस्ट मैच में की पहली पारी में लिया था वहीं दूसरी मैच की भी पहली पारी में उन्होंने यह कारनामा दोहराया। इस सीरीज में कुल मिला कर उन्होंने 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बीच Asia Cup 2025 की टीम लगभग फ़ाइनल, इन 15 प्लेयर्स को मौका दे रहे गंभीर-अगरकर
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार प्लेयर हुआ पूरी सीरीज से बाहर