England Test series: टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर इंग्लैंड के विरुद्ध उनको 5 टेस्ट मैच खेलने है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भविष्य निर्धारित होने वाला है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) के पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. विराट कोहली के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में उन की जगह पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इस पर सवाल तो थे ही लेकिन जिस खिलाड़ी को विराट की जगह खेलना था वो भी अब चोटिल हो गया है.
चोट ने बढ़ाई श्रेयस अय्यर की मुश्किलें
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है. श्रेयस अय्यर इस समय पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे है और उनकी कप्तानी में टीम पहली बार एक दशक के बाद प्लेऑफ में पहुँचने में कामयाब हुई है. श्रेयस अय्यर की चोट ने न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि पंजाब किंग्स के लिए भी मुश्किलें बढ़ा दी है.
Also Read: टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह लेना चाहता है ये क्रिकेटर, फिटनेस के लिए घटाया 10 किलो वजन
चोट की वजह से फील्ड पर नहीं आये थे श्रेयस
आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद पंजाब किंग्स के पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर के ऊँगली में चोट लग गयी है जिसकी वजह से वो राजस्थान के खिलाफ मैच में कप्तानी करने के लिए मैदान पर नहीं आये थे और उनकी जगह पर शशांक सिंह कप्तानी कर रहे थे. पंजाब ने ये मैच 10 रनों से जीत लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिल सकता था लेकिन अब उनकी चोट उनकी वापसी का दरवाजा बंद कर सकती है.
चोट की वजह से England Test series में श्रेयस का चुना जाना मुश्किल
श्रेयस इस आईपीएल में काफी अच्छी फॉर्म में है और अपनी टीम का नेतृत्व भी अच्छे से कर रहे है. विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी जगह पर कौन खेलेगा ये सबसे बड़ा सवाल था और अय्यर ने मध्यक्रम में खेल रखा है जिसकी वजह से उन्हें वहां पर खेलने का मौका दिया जा सकता है लेकिन चोट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.