Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा मैच बेहद रोचक चल रहा था। मैदान पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर से अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। वह अपने उसी बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। पंत के आने तक भारतीय टीम के 4 विकेट के गिर चुके थे। फैंस, कप्तान और कोच सभी पंत से एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे।
लेकिन इस मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिस कारण वह बीच सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं। साथ ही रिपोर्ट है कि वह इतने महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।
चौथे टेस्ट में चोटिल हुए Rishabh Pant
भारतीय टीम वैसे भी इस सीरीज में कुछ खास स्थिती में नहीं है। टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। इस दौरान अब भारतीय टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर आ रही है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं।
पंत क्रीज पर मौजूद थे क्रिस वोक्स ने एक लो फुल टॉस गेंद डाली जिस पंत ने मारना चाहा लेकिन वह गेंद पंत के पैर पर जा लगी। गेंद पंत के पैर में इतनी तेज से लगी कि उनका पैर सूज गया था और खून भी निकलने लगा था। उसके पंत ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उनसे अपना पैर जमीन पर भी नहीं रखा जा रहा था। उसके बाद पंत को रिटायर हर्ड कर दिया गया।
लॉर्ड्स टेस्ट में भी हुए थे चोटिल
पंत इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी चोटिल हो गए थे। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वह विकेटकीपिंग के दौरान बुमहार की एक गेंद को पकड़े का प्रयास कर रहे थे। उसके बाद उनकी उंगली में चोट लग गई थी। इस घटना के बाद वह फील्ड से चले गए थे उनकी जगह मैदान पर ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया था। हालांकि वह बल्लेबाजी में सहज दिखे थे। लेकिन चौथे मैच में पंत की चोट गंभीर है। यह भारत के लिए बड़ी चिंता है।
यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: जानें किस टीम को मिलेगी जीत, कितना बनेगा स्कोर
हो सकते हैं सीरीज से बाहर
पंत की यह चोटिल काफी गंभीर है। वह गेंद लगने के बाद अपना पैर जमीन पर भी नहीं रख पा रहे थे, साथ ही वह काफी तकलीफ में भी नजर आ रहे थे। बता दें पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। जिस कारण अब रिपोर्ट आ रही है कि पंत इस चोट के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं। साथ ही उन्हें अगले 6 हफ्तों तक पूरी से तरह से आराम करना होगा। यानि कि वह आगामी 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।
🚨 PANT OUT FOR 6 WEEKS. 🚨
– Rishabh Pant advised a 6 week rest for a fractured toe. (Express Sports). pic.twitter.com/d3oavEU1C1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ उगल रहे थे आग
ऋषभ पंत इस सीरीज में बेहद शानदान फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने अब इस सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से खूब परेशान किया है। उन्होंने अब तक सीरीज की 6 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। वह केवल 2 पारी में ही लो स्कोर पर आउट हुए हैं बाकि की सभी पारी में उनका एक विक्राल रूप देखने को मिला है। बताते चलें कि पंत ने अब तक इस मैच में कुल 462 रन बनाए हैं।