बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। इन्होंने अपने प्रदर्शन से इस सीरीज में सभी को प्रभावित किया है। बुमराह 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में भी भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हुए हैं और इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का भविष्य इन्हीं की गेंदबाजी के ऊपर निर्भर रहेगा। सअभी समर्थक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद किए बैठे हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आई है कि, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मुकाबले के बाद ये भारतीय टीम से बाहर हो जाएंगे और मैनेजमेंट के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट के रूप में एक दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। खेल प्रेमी बुमराह के जाने की खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Jasprit Bumrah होने जा रहे हैं भारतीय टीम से बाहर!

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आई है कि, ये अब इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबले का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। दरअसल बात यह है कि, जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट के द्वारा उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 3 मैचों में ही मौका दिया जाएगा। देखा जाए तो मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाने वाला यह मुकाबला बुमराह का इस सीरीज में तीसरा मुकाबला होगा।
इसी वजह से इस मुकाबले के बाद बुमराह इस सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। अगर जसप्रीत बुमराह के ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होंने कुल 47 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 19.48 की औसत से 217 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये खिलाड़ी करेगा Jasprit Bumrah को रिप्लेस
अगर भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट के बाद बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जाएगा। मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, अगर ये स्क्वाड के साथ जुड़ते हैं तो फिर ओवल के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 का भी हिस्सा होंगे।
बेहतरीन हैं मोहम्मद शमी के आकड़े
अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 64 मैचों की 122 पारियों में 27.71 की बेहतरीन औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बतौर बल्लेबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 89 पारियों में कुल 750 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये दोनों ही अर्धशतकीय पारियां इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।
इसे भी पढ़ें – Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I, DREAM 11 TEAM IN HINDI: खेल रहे ड्रीम इलेवन, तो जरुर देख ले करोड़पति बनाने वाली ये टीम