Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को मिला नया फील्डिंग कोच, 56 वर्षीय दिग्गज को BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी

BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। IPL 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। लेकिन इससे टीम भारत की इंडिया ए टीम को इंग्लैंड की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसके लिए हाल ही में BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया को अपना नया फील्डिंग कोच भी मिल गया है। BCCI ने फील्डिंग कोच 56 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी है।

सुभोदीप घोष को मिली फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी

BCCI

BCCI ने भारतीय ‘ए’ टीम के कोचिंग स्टाफ में सुभोदीप घोष को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। यह घोषणा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ‘ए’ टीम के स्क्वॉड के साथ की गई है। ऋषिकेश कानिटकर को टीम का हेड कोच और ट्रॉय कूली को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

कौन हैं सुभोदीप घोष

सुभोदीप घोष असम के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर में असम और रेलवे के लिए 17 फर्स्ट क्लास और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्हें पहले भी भारतीय महिला टीम के फील्डिंग कोच के रूप में काम करने का अनुभव है, जिसमें 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरा और 2023 में बांग्लादेश दौरे पर भी वह शामिल थे। वह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के फील्डिंग कोच भी रह चुके हैं।
भारतीय ‘ए’ टीम 25 और 26 मई को अलग-अलग बैचों में इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैच और भारत की सीनियर टीम के खिलाफ इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेंगे।

सुभोदीप घोष का कोचिंग करियर

सुभोदीप घोष दिल्ली कैपिटल्स (आईपीएल टीम) के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। वह भारत की महिला टीम के फील्डिंग कोच भी रह चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गए थे। जनवरी 2023 में, वह भारतीय महिला टीम के साथ थे और उनका मानना था कि टीम ने काफी सुधार किया है और टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। हाल ही में, उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।

भारतीय ‘ए’ टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। उनके आगामी मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है

इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच
पहला मैच: 30 मई, 2025 को कैंटरबरी में शुरू होगा।
दूसरा मैच: 6 जून, 2025 को नॉर्थम्प्टन में शुरू होगा।
इंट्रा-स्क्वाड मैच
मैच: 13 जून, 2025 को बेकेनहैम में सीनियर पुरुष टीम के साथ।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!