Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और रोमांचक हो चुकी है। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा मैच ड्रॉ रहा। यह मैच भारत और इंग्लैंड दोनो के लिए ही काफी महत्वपूर्ण था। भले ही यह मैच ड्रॉ हो गया है, लेकिन अभी भारतीय टीम (Team India) को अगले मैच को अपने नाम करके सीरीज को बराबरी पर खत्म करना होगा। क्योंकि भारतीय टीम अभी भी सीरीज को 2-1 से पीछे है तो भारत के ओवल मैच को जीतने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
ओवल मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) खासी तैयारी के साथ उतरेंगे। लेकिन इसी बीच अब अगले मैच के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत के बाद अब भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज गेंदबाज पांचवें और निर्णायक मैच से बाहर होंगे। उनका अगले मैच से बाहर होना भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
अगले मैच से बाहर हो सकते हैं दिग्गज गेंदबाज
इस इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम (Team India) चोट से जूझ रही है। पहले ही टीम में कई कई ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि चोटिल चल रहे हैं। आकाश दीप और नीतीश रेड्डी-अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर बैठे हैं। इनके बाद टीम के ऋषभ पंत की इंजरी में अगला झटका लगा। इस इंजरी के चलते वह पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन अब टीम में एक और खिलाड़ी के बाहर होने की खबर आ रही है।
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumra) हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह 31 जुलाई से शुरु हो रहे निर्णायक मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह भी अब सामने आ रही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि पंत के बाद अब बुमराह भी चोटिल हो कर अगले मैच से बाहर हो गए हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: मुस्लिम होकर इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने हिन्दू लड़की से रचाई शादी, दिया लव-जिहाद को बढ़ावा
चोटिल हुए बुमराह?
दरअसल यह तो पहले से ही तय था कि जसप्रीत बुमराह सीरीज में केवल 3 ही मैच खेलेंगे लेकिन अगला मैच भारत के लिए काफी अहम है इस कारण बीसीसीआई मैनेजमेंट बुमराह को अगले मैच खिलाने पर विचार कर सकती थी। लेकिन अब यह मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। क्योंकि रिपोर्ट्स का कहना है कि एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें तीसरे दिन का जसप्रीत बुमराह काफी तकलीफ में दिखाई दिए थे। वह चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंगडाते हुए नजर आए, साथ ही वह काफी समय तक मैदान से बाहर भी थे। इस घटना ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। अगर बुमराह को एक और इंजरी हुई है तो यह भारतीय टीम के लिए किसी सदमें से कम नहीं होगा। आकाश दीप, ऋषभ पंत, अर्शदीप के बाद अब टीम इंडिया बुमराह का चोट बर्दाश नहीं कर पाएगी।
#ENGvsIND #JaspritBumrah 😭 pic.twitter.com/ljhGeIInox
— 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐢𝐪𝐮𝐞 (@Jerseyno93) July 25, 2025
3 मैच- 14 विकेट
भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस केवल 3 मैच का हिस्सा रहे हैं। इन 3 मैच की 5 पारियों में उन्होंने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का हिट शो दिखाया है। उन्होंने अब तक इस मैच में इंग्लिश टीम के 14 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फाइफर भी लिए।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में इतिहास रचने को बेताब कोच गंभीर, प्लेइंग 11 में 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरने को टीम इंडिया तैयार