मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test): इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 जुलाई से खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है और इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति भी बेहद ही नाजुक हैं। अब अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम हार जाती है तो फिर सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ेगा।
कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो कोच गौतम गंभीर के द्वारा मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में 3 बड़ी गलतियां की गईं और अब इन गलतियों की वजह से भारतीय टीम मुकालबे को हारने के कगार में हैं।
इस प्रकार की है Manchester Test की स्थिति
अगर मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 669 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के ऊपर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
इसके बाद मैच की तीसरी पारी में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। अभी भी बढ़त को पीछे छोड़ने के लिए भारतीय टीम को 137 रनों की दरकार है। अगर आखिरी दिन भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की तो इस मुकाबले को भारतीय टीम हार जाएगी।
Manchester Test में भारी पड़ रही हैं ये गलतियां

खराब प्लेइंग 11 का चयन
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का चुनाव किया गया है उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले को हारने के कगार पर आ गई है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों को गंभीर का करीबी माना जाता है और इसी वजह से गंभीर इन्हें मौका दे रहे हैं।
गेंदबाज नहीं निभा रहे हैं जिम्मेदारी
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में भारतीय गेंदबाजी एक बार फिर से बुरी तरह से एक्सपोज हुई है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जब इस सीरीज के लिए स्क्वाड का चयन किया जाना था तो उस वक्त यह खबरें आई थी कि, मोहम्मद शमी को मौका दिया जाएगा।
मगर गौतम गंभीर की वजह से उनकी जगह पर स्क्वाड के साथ अर्शदीप सिंह को जोड़ा गया था। अगर शमी होते तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पहले से अधिक मजबूत होता। जसप्रीत बुमराह एक एंड से बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं लेकिन दूसरी तरफ से कोई भी गेंदबाज कारगर गेंदबाजी नहीं करता है।
गंभीर कर रहे हैं मनमानी
गौतम गंभीर की तुलना पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल के साथ की जा रही है और इस तुलना की मुख्य वजह गंभीर की मनमानी है। दरअसल बात यह है कि, गौतम गंभीर भारतीय प्लेइंग 11 में दखलंदाजी करते हैं। इसके साथ ही ये मैच के दौरान भी अपने संदेश मैदान में भेजते रहते हैं। अगर कप्तान शुभमन गिल सभी फैसले लें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार हो सकता था। इसके साथ ही भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) को भी अपने नाम कर सकती थी।
इसे भी पढ़ें – सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक ही भारत के टी20 कप्तान है सूर्यकुमार यादव, उसके बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा पूरा राज-पाठ