Posted inIndia vs England

गंभीर की इस बड़ी बेवकूफी से जीता-जीता टेस्ट हारी टीम इंडिया, जड्डू की मेहनत पर कोच ने फेरा पानी

Team India

Team India : भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कुल पांच टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. तीसरा टेस्ट मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में चल रहा था. लेकिन टीम इंडिया को इस मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने आखिरी दम तक इस मुक़ाबले को जीतने की कोशिश ज़रूर की लेकिन कोच गौतम गंभीर बेवकूफी के कारन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

लॉर्ड्स के मैदान में सिर्फ इस बेवकूफी से टीम इंडिया मुक़ाबला नहीं हारी बल्कि 150 करोड़ भारत वासियों का दिल भी आज टूट गया. आइये आपको इस लेख में बताते हैं की आखिर कोच गौतम गंभीर ने क्या की ऐसी बेवकूफी की लोगों का फूटा गुस्सा और जाडेजा के मेहनत पर फिर पानी.

इस लिए हारी टीम इंडिया

Team India

आज जब दिन की शुरुआत हुई थी तब ये लगा था की टीम इंडिया आसानी से ये मुक़ाबला अपने नाम कर लेगी. लेकिन एक वक़्त ऐसा आ गया था की टीम के सभी धाकड़ बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौट गए थे. लेकिन मैदान में खड़ा था अनुभव, यानि की रविंद्र जडेजा. जब तक मैदान में थे ऐसा लग रहा था की मैच आसानी से भारत के पक्ष में झुक जायेगा. लेकिन एक ओर से लगातार विकेट गिरता जा रहा था. एक वक़्त ऐसा आ गया था की मुक़ाबला बेहद स्लो हो गया था.

बल्ले से रन आ ही नहीं रहे थे. 13 ओवर में महज़ 13 रन बने थे. ऐसा लग रहा था की न जाने कितने रनों का पहाड़ खड़ा है. गंभीर ने ऐसे वक़्त में भी जडेजा को मैसेज नहीं भिजवाजा की तेज़ खेलो. जिसके कारन मुक़ाबला और स्लो होता चला गया.

जीत कर हारी भारत

एक वक़्त था जब बुमराह भी मैदान में सेट दिख रहे थे. बुमराह ने इस इनिंग में 54 गेंदें खेली. लेकिन बुमराह और जडेजा की जोड़ी जब मैदान में खेल रही थी तब मैच बेहद स्लो था. लम्बे समय से बॉउंड्री नहीं आया था और न ही सिंगल डबल लिया जा रहा था. धीरे धीरे ये स्कोर टीम इंडिया के लिए पहाड़ जैसा बन गया.

ये भी पढ़ें : ये था वो गुरुमंत्र जिसकी वजह से जड्डू-बुमराह-सिराज ने अंग्रेजों को चबवा दिए लोहे के चने, इसी के दम पर 3 घंटे तक कर पाए तीनों बल्लेबाजी

सिराज हुए बोल्ड

बुमराह के जाने के बाद सिराज आये थे. लेकिन मुक़ाबला तब भी स्लो रहा. जडेजा ने बीच में एक दो चौके लगाए लेकिन अब टीम इंडिया प्रेशर में आ गयी थी. और महज़ एक ही विकेट बचा था अब ज़्यादा रिस्क लेने की स्थिति में टीम नज़र नहीं आ रही थी. आखिर में बशीर की गेंद पर सिराज आउट हुए और मुक़ाबला टीम इंडिया महज़ 22 रनों से ही हार गयी.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों पर है टूरिस्ट होने का टैग, हर सीरीज में डग आउट में बैठकर बजाते ताली

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!