Posted inIndia vs England

मैच ड्रॉ करवाके भी हार गई टीम इंडिया, WTC पॉइंट्स टेबल पर लगा बड़ा झटका, अब ये 2 टीम कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई

Team India lost even after drawing the match, a big blow to the WTC points table, now these 2 teams are qualifying for the FINAL

Team India:  टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज अब काफी अहम मोड़ पर पहुँच चुकी है. टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 4 मैच के बाद अब 1-2 से पीछे चल रही है. सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जायेगा.

टीम इंडिया ने भले ही ये टेस्ट मैच ड्रा करा लिया हो, लेकिन उसके बाद भी उनको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में नुकसान ही हुआ है. इस ड्रा के बाद भी अब टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचाने का सपना भी टूटता हुआ नजर आ रहा है और अब ये दोनों टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

ड्रा के बाद भी Team India को हुआ घाटा

मैच ड्रॉ करवाके भी हार गई टीम इंडिया, WTC पॉइंट्स टेबल पर लगा बड़ा झटका, अब ये 2 टीम कर रही FINAL के लिए क्वालीफाई 1दरअसल टीम इंडिया ने इस साइकिल में अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें उनके परसेंट पॉइंट्स है. जबकि इस मैच के पहल इंडिया के 3 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ 33 परसेंट पॉइंट्स थे. टीम इंडिया को अब इस सीरीज में एक और मैच खेलना है जिसमे भी बहुत कुछ लाइन में लगा हुआ है. टीम इंडिया के लिए अब हर मैच जरुरी हो गया है. टीम इंडिया फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर है.

ऑस्ट्रेलिया हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर

दरअसल इस समय पिछली बार की रनरअप ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साइकिल में अभी तक 1 सीरीज खेली है जिसमें उन्होंने 3 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले है जिसमें उन्होंने सभी 3 मैच जीतकर 36 पॉइंट्स है और 100 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है. वहीँ नंबर 2 पर श्रीलंका के है जिन्होंने भी एक टेस्ट सीरीज कहे ली है.

जिसमें 1 जीत और 1 ड्रा के साथ 16 पॉइंट्स है और उनके 66 परसेंटेज पॉइंट्स है. वहीँ नंबर 3 पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड के अभी 3 मैचों में 2 जीत और 1 के साथ 24 पॉइंट्स है और 61.110 परसेंटेज पॉइंट्स है.

टीम इंडिया के वत्स फाइनल में न क्वालीफाई करने के कारण?

टीम इंडिया के लिए अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल की शुरुआत हुई है. टीम इंडिया को इसके बाद अभी 5 और सीरीज खेलनी है. जिसमें से दो अवे सीरीज न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के साथ है. न्यूज़ीलैंड के साथ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और वो अपने घर पर बहुत मजबूत है. जबकि श्रीलंका ने भी सनथ जयसूर्या की कोचिंग में काफी सुधर किया है और अपने घर में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है.

यहीं नहीं टीम इंडिया अभी ट्रांजीशन फेज से गुजर रही है जिसके चलते टीम के पास बेस है जो कमजोर है जिनकी वजह से टीम को जीत नहीं मिल रही है. रविचंदरं अश्विन के रिटायरमेंट पास रविंद्र जडेजा का साथ देने के लिए कोई गेंदबाज नहीं है जो उनका बखूबी साथ निभा सकें. इसलिए अब इस साइकिल में टीम को अपने घर में भी सीरीज जीतने में मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पिछली सीरीज में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर करना पड़ा था इसलिए इस बार फाइनल में पहुंचना मुश्किल है.

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया कर सकती है क्वालीफाई

इस बार के फाइनल में भी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर सकती है. साउथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती है जिससे उनको ज्यादा पॉइंट्स आसानी से मिल जाते है. जबकि बाकी टीमें बड़ी सीरीज खेलती है इसलिए उनको मैच जीतने पर अफ्रीका के मुकाबले कम पॉइंट्स मिलते है. एक बार फिर से इस साइकिल की शुरुआत काफी अच्छी की है और उनकी सीरीज को देखते हुए इस बार भी उनका फाइनल में पहुंचना संभव है.

150
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: मैनचेस्टर में टीम इंडिया की खराब हालत के दोषी है ये 3 खिलाड़ी, अब नही करते ओवल टेस्ट में जगह डिजर्व

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!