Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ अधिकारिक ऐलान, ईशान किशन-खलील अहमद-सरफराज खान की सरप्राइज एंट्री

Team India officially announced for England tour, surprise entry of Ishan Kishan-Khalil Ahmed-Sarfaraz Khan

England tour: भारत का बहुप्रतीक्षित इंग्लैंड दौरा शुरू होने में कुछ समय बाकी है. भारतीय सेलेक्शन कमिटी ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए 18 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है.

टीम में कई खिलाड़ियों की एंट्री हुई है जबकि कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन को भी इस दौरे के लिए टीम में जगह दी गयी है और उनके साथ सरफराज खान को भी मौका दिया गया है.

अभिमन्यु ईश्वरन को दी गयी इंडिया ए की कमान

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ अधिकारिक ऐलान, ईशान किशन-खलील अहमद-सरफराज खान की सरप्राइज एंट्री 1दरअसल टीम इंडिया के साथ इंडिया की ए टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है. इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले खेलने है. इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने है. इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए का पहला मैच 30 मई से 2 जून तक खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच 6 से 9 जून के बीच खेला जायेगा.

Also Read: धोनी और विराट नहीं IPL का सबसे अमीर है ये क्रिकेटर, बिना बल्ला चलाए कमाता है करोड़ों

इंडिया ए के लिए टीम की कमान घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को दी गयी है. अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले भी इंडिया ए में मौका दिया गया था, जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा है रहा था लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. अभिमन्यु को मुख्य टीम में भी जगह दी गयी है.

ईशान किशन को England tour में मौका

टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन को भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच के लिए टीम में मौका दिया गया है. ईशान किशन की साल 2023 के अंत में टीम मैनेजमेंट से लड़ाई हो गयी थी जिसके चलते वो साउथ अफ्रीका टूर बीच में ही छोड़कर वापस आ गए थे. यहीं नहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था, जिसके बाद उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था.

हालाँकि उन्होने उसके बाद न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी बल्कि अच्छा प्रदर्शन भी किया था जिसके चलते उनको ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम में जगह दी गयी थी और फिर से उन्हें ए साइड में जगह दी गयी है ताकि अगर ऋषभ की फॉर्म अच्छी न हो तो टीम के पास बैकअप में अच्छा ऑप्शन मौजूद हो. आईपीएल में ईशान का प्रदर्शन इतना खास है था लेकिन उन्होंने दो परियां काफी शानदार खेली थी.

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान & विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

साई सुदर्शन दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: अर्जुन तेंदुलकर की अचानक चमकी किस्मत, एलिमिनेटर मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!