Team India Squad For England Odi Series: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 मैचों की धमाकेदार टेस्ट सीरीज खेली गई, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया (Team India) ने काफी जोरदार प्रदर्शन किया।
इस सीरीज के बीच में ही इंग्लैंड ने अपने घरेलू कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक अगले साल यानी 2026 में भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी। हालांकि, इस बार टीम इंडिया सिर्फ व्हाइट बॉल के मुकाबले ही खेलती नजर आएगी।
जुलाई में होगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन भी होगा। टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 1 जुलाई से चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से होगी। इसके बाद, सीरीज का अंत साउथैम्पटन में 11 जुलाई से होगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत बर्मिंघम में 14 जुलाई से होगी और आखिरी मैच लॉर्ड्स में 19 जुलाई से खेला जाएगा।
वनडे सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए कई खिलाड़ी अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश करने की फिराक में होंगे। इस सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
रोहित-विराट समेत सभी मुख्य खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादा प्रयोग करने की संभावना कम ही नजर आती है। ऐसे में हमें ज्यादातर नियमित चेहरे स्क्वाड में नजर आ सकते हैं। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा करते हैं तो पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें कप्तानी का मौका मिल सकता है।
वहीं उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को चुना सकता है। इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या के भी नजर आने की उम्मीद है। वहीं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बगैर ही नजर आ सकती है। इसके पीछे दोनों की फिटनेस की समस्या है। बुमराह का वर्कलोड काफी अहम है और टीम इंडिया का प्रयास होगा कि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से चोट की समस्या से दूर रखा जाए। इसके लिए उन्हें चुनिंदा ही मैच खिलाए जा सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम भी दिया जा सकता है।
दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए खेला था लेकिन उनकी फिटनेस कुछ खास नजर नहीं आई थी। शमी अब दलीप ट्रॉफी में खेलने को तैयार है लेकिन उनके लिए अब भारतीय टीम में वापसी की राह मुश्किल है। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाज ही इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुने जा सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे – 14 जुलाई, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
दूसरा वनडे – 16 जुलाई कार्डिफ
तीसरा वनडे – 19 जुलाई, लॉर्ड्स
नोट: आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, हमारे संभावित स्क्वाड से मिलती-जुलती ही टीम का चयन किया जा सकता है।
FAQs
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज कब से शुरू होगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली वनडे सीरीज कौन जीता था?
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की आखिरी सीरीज, तो नए उपकप्तान को मौका, Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार