Team India: एक तरफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) का एडिशन अपने अंत पर है. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025 के एडिशन समाप्त होने से पहले ही भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए है. जिसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) जल्द ही इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाली है. टीम इंडिया (Team India) के तय कार्यक्रम को देखें तो भारतीय टीम 30 मई से इस टीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने की तैयारी में जुट गई है.
इंडिया A की टीम पहुंची इंग्लैंड
भारतीय सीनियर टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से लीड्स के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से होने वाली है लेकिन दूसरी तरफ BCCI ने टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड टूर से पहले इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के बीच में 2 चार दिवसीय मुकाबले खेलने है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) की अगुवाई में 18 सदस्यीय दल का चयन किया है.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
India A’s squad for tour of England announced.
All The Details 🔽
— BCCI (@BCCI) May 16, 2025
30 मई को इस टीम से होगा भारतीय टीम का मुकाबला
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस (INDIA A VS ENG LIONS) के बीच में 30 मई को टूर का पहला गेम कैंटरबरी के मैदान पर खेला जाएगा. टूर के पहले मुकाबले में इंडिया ए के दल में शामिल शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे. ये दोनों ही स्टार बल्लेबाज टूर के दूसरे गेम से पहले इंडिया ए के दल में शामिल हो पाएंगे.’
Breaking 🚨 – INDIA A SQUAD FOR ENGLAND TOUR:
Easwaran (C), Jaiswal, Karun Nair, Jurel (VC) (WK), Nitish, Thakur, Ishan (WK), Manav Suthar, Kotian, Mukesh Kumar, Akash Deep, Harshit, Kamboj, Khaleel, Ruturaj, Sarfaraz, Tushar, Harsh Dubey.
– ABHIMANYU ESHWARAN WILL LEAD THE… pic.twitter.com/pLhiBVeMyw
— Vinod Kumar (@we_knowd) May 16, 2025
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए का दल
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे
यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरा शुरू होने पहले अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, 17 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान