Team India Squad For England Odi Series: इस साल के मिड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-2 के बराबरी पर समाप्त किया था और अगले साल के मिड में दोनों टीमों के बीच एक बार फिरि टक्कर होने जा रही है। हालांकि इस बार दोनों टीमों को बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
ऐसे स्क्वाड में हमें चेन्नई सुपर किंग्स के भी छह खिलाड़ियों के मौका मिलने के आसार हैं। तो आइए एक बार भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के शेड्यूल और टीम (Team India) स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
जुलाई में खेली जाएगी सीरीज
दरअसल, अगले साल जुलाई के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और यह सीरीज 19 जुलाई तक चलेगी।
इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन स्क्वाड में कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं, जिन्होंने भारत के लिए ज्यादा मुकाबला नहीं खेले हैं।
CSK के 6 खिलाड़ियों समेत इन-इन को मिल सकता है चांस

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के जो 6 खिलाड़ी नजर आ सकते हैं उनमें शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, अंशुल कम्बोज और खलील अहमद का नाम शामिल है। इनके अलावा गिल और अय्यर की लीडरशिप में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है।
ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 110 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 61 जबकि इंग्लैंड ने 44 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले बेनतीजा और दो टाई पर समाप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद और यशस्वी जायसवाल।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।
इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच: 14 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा वनडे मैच: 16 जुलाई, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
तीसरा वनडे मैच: 19 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन।