Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रोमांचक सीरीज अभी चल रही है लेकिन इस सीरीज के बीच में ही भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. जिसके पहले ही 349 विकेट लेने वाला गेंदबाज चोटिल हो गया है.
टीम इंडिया (Team India ) मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच के लिए तैयारी में जुटी हुई है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज खेली जानी है जिसमें 3 मैच खेले जाने है. इंग्लैंड की टीम सीरीज में बढ़त बनाये हुए है और वो अभी सीरीज में 2-1 से लीड कर रही है.
चोटिल अर्शदीप सिंह Team India से हुए बाहर
दरअसल टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे मैच के पहले चोटिल हो गए थे. अर्शदीप को बेकेन्हेम में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया था. हालाँकि अब उनकी जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
अर्शदीप के बोलिंग हैंड में कट लगा है जिसके कारण उनका टेस्ट डेब्यू करने का सप्पना अधूरा रह गया है. अर्शदीप ने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए न सीर्फ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था बल्कि उन्होंने काउंटी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया गया था.
अंशुल को मिला अर्शदीप की जगह मौका
अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अब टीम में हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को एड किया गया है. अंशुल पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बना रहे है. अंशुल कम्बोज ने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट बल्कि आईपीएल और इमर्जिंग एशिया कप में भी अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
अंशुल को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुई सीरीज में भी मौका दिया गया था जहाँ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था.
अंशुल काबोज लम्बे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे थे लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी परन्तु अर्शदीप की चोट ने उनके लिए दरवाजे खोलने का काम किया है. अंशुल को अब मेडन टेस्ट कॉल अप मिल गया है. अंशुल को टीम में मौका ना मिलने पर भारतीय फैंस में काफी रोष देखने को मिला था.
अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव