इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम(Team India) का एलान हो गया है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना गया है। वहीं, ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान हैं। बुमराह या केएल राहुल को जिम्मेदारी नहीं दी गई। इसके अलावा करुण नायर की सात साल बाद भारतीय टीम (Team India)में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।
इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टीम में नया चेहरा हैं। BCCI ने भले ही शुभमन गिल को कप्तान बनाया हो लेकिन कुछ पूर्व सेलेक्टर्स ने बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टीम से काफी अलग है। ऐसा ही कुछ पूर्व सेलेक्टर गगन खोडा ने अपनी टीम चुनी है।
गगन खोडा ने इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
पूर्व सेलेक्टर्स गगन खोडा का कप्तानी को लेकर मत हालांकि अन्य पूर्व चयनकर्ताओं से थोड़ा अलग था। उन्होंने कहा, मेरे लिए कप्तान केएल (लोकेश राहुल) को होना चाहिये। मैं करुण नायर को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर रखूंगा।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टूर के लिए BCCI ने चुनी 16 सदस्यीय खिलाड़ियों की फ़ौज, IPL में मात्र 206 रन बनाने वाले खिलाड़ी को चुना कप्तान
गगन खोडा की 16 सदस्यीय टीम
1. यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल (कप्तान) 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल (उपकप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. रविंद्र जडेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 14. शारदुल ठाकुर 15. अर्शदीप सिंह 16. करुण नायर
कौन हैं गगन खोड़ा
गगन खोड़ा एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में भी काम किया है। 24 अक्टूबर 1974 को बाड़मेर, राजस्थान में। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट टीम और सेंट्रल जोन के लिए खेला। 1991-92 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 132 प्रथम श्रेणी मैचों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 20 शतक और 42 अर्द्धशतकों के साथ 8516 रन बनाए।
उन्होंने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान की कप्तानी भी की है और उनके नाम एक तिहरा शतक (300 रन नाबाद) भी दर्ज है। उन्होंने भारत के लिए दो एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच खेले, जिसमें 89 रन बनाकर एक मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी रहे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, उन्हें 9 नवंबर 2015 को BCCI द्वारा राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम ने बदला हेड कोच, मुंबई के दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी