युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुआई में इस समय इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से होने जा रहा है।
वहीं अंतिम दो मैच 23 और 31 जुलाई से खेले जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, तो आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए इंडियन टीम का स्क्वाड आया सामने
बता दें कि इंडियन टीम ने इंग्लैंड सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सभी को काफी ज्यादा गौरवान्वित महसूस करवाया है। इस वजह से अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत की जो स्क्वाड सामने आई है उसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। जी हां, यानी जो टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई थी। वही टीम अंतिम तीनों टेस्ट मैचों में खेलते दिखाई देने वाली है और इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी 25 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) उठाने वाले हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में जाते के साथ ही इतिहास रच दिया है।
डेब्यू सीरीज में कमाल कर रहे हैं Shubman Gill
दरअसल, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंडियन टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है और इंग्लैंड दौरा बतौर कप्तान उनकी पहली सीरीज है। उन्होंने अपनी कप्तानी में अभी तक काफी दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार दोनों टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है। पहले टेस्ट में उन्होंने 147 & 8 रन की पारी खेली थी।
वहीं दूसरे टेस्ट में तो उन्होंने 269 & 161 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह एक मैच में इतने अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। साथ ही साथ इंडियन टीम ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में भारत को टेस्ट जिताकर भी कमाल कर दिया। करीब 147-48 साल पुराने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब इंडिया ने बर्मिंघम में जीत दर्ज की। ऐसे में उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में भी ऐसी ही बल्ले और कप्तानी से कमाल कर इंडिया को 18 सालों के बाद इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट में जीत दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें: साईं किशोर ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान
इन-इन खिलाड़ियों को किया गया है शामिल
बताते चलें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड में कप्तान पद का जिम्मा शुभमन गिल वहीं उपकप्तान पद का जिम्मा ऋषभ पंत के कंधों पर सौंपा है। इन दोनों के अलावा इस टीम में यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम 3 मैचों का शेड्यूल
- तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त, लंदन।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट खेलते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच