BCCI : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया को इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से तीन मुकाबले पहले ही हो चुके हैं। लीड्स और लॉर्ड्स में खेला गया मुकाबला टीम इंडिया ने गंवा दिया था, वहीं एजबेस्टन में खेला गया मुकाबला टीम इंडिया को जीत मिली थी। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में चल रहा है।
अगर चौथा मुकाबला टीम इंडिया जीत जाती है तो पांचवां मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास होगा। ओवल में होने वाला पांचवां टेस्ट निर्णायक टेस्ट बन जाएगा। वहीं ओवल में होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। आइए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह।
ओवल के लिए टीम का ऐलान
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया को ओवल में खेलना है। अगर मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला टीम इंडिया हार जाती है, तो ये मुकाबला महज़ औपचारिकता रहेगा। वहीं ओवल में होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कई धांसू खिलाड़ी तो कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। इसके साथ ही इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने हाल ही में डेब्यू किया है।
गिल और पंत को कमान
अगर इस टीम के कप्तान की बात करें तो इस टीम की कमान शुभमन गिल के ही हाथों में होने वाली है। बता दें, रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को ही टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि आने वाले सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबलों में शुभमन ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।
इसके साथ ही इस टीम में बतौर उप-कप्तान ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। बता दें, ऋषभ पंत भी गिल के साथ कप्तान नियुक्त किए गए थे। इंग्लैंड में हुए बाकी चार मुकाबलों में भी यही खिलाड़ी टीम की कमान संभाल रहे थे।
अंशुल कंबोज को मौका
इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है। आपको बता दें, इससे पहले इस टीम में अर्शदीप सिंह शामिल थे लेकिन प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। इसके बाद अर्शदीप की जगह अंशुल कंबोज को शामिल किया गया। वहीं इस टीम में बतौर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा भी इस टीम का हिस्सा हैं।
मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ अब ODI-टी20 सीरीज से भी ऋषभ पंत बाहर, ईशान किशन नहीं बल्कि ये विकेटकीपर करेगा उन्हें रिप्लेस