Team India : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया ये सन्यास ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ियों को ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है.
रोहित इस दौरे पर नहीं होंगे तो ऐसे में टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी के हाथों में होने जा रही है. इसके साथ ही इस टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही इस टीम में कई खिलाड़ियों के वापसी के साथ ही युवा खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो सकता है. आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिलेगा इस दौरे पर मौका.
रोहित नहीं तो कौन होगा कप्तान?
टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद इस बात की चर्चा तेज़ हो गई कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कमान कौन संभालेगा. इस दौरे को लेकर जिस नाम की चर्चा सबसे तेज़ है वो है टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल. गिल एकदिवसीये क्रिकेट में भी टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हैं साथ ही गिल के पास कप्तानी का भी अनुभव हैं और गिल युवा खिलाड़ी भी है. ऐसे में चयनकर्ताओं की पहली पसंद गिल हो सकते हैं.
करुण की वापसी, अर्शदीप का डेब्यू
इंग्लैंड का ये दौरा कई खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम होने वाला है. इस दौरे पर टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे करुण नायर की वापसी संभव मानी जा रही है. बता दें करुण ने टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी बार साल 2017 में खेला था वहीँ अब वो इस दौरे के साथ टीम में वापसी कर सकते हैं. करुण ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. करुण ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलते हुए 7 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 62.33 की औसत से रन बनाये हैं. उन्होंने अपने बल्ले से कुल 374 रन बनाये हैं.
वहीँ इस दौरे पर टीम में एक युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है. दरअसल ख़बरों की माने तो टीम में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का डेब्यू हो सकता है. अर्शदीप का आईपीएल सीजन भी ख़ास रहा है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है. अर्शदीप ने इस सीजन अब तक कुल 16 विकेट हासिल किये हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी के 4 विकल्प आए सामने, BCCI इस खिलाड़ी पर भर रहा हामी
ये है संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इसको लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली को भी अब ले लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ये 3 कारण चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही