Posted inIndia vs England

रातोंरात बदला गया टीम इंडिया का कप्तान, रोहित के संन्यास लेते ही बोर्ड ने नए कैप्टन का किया ऐलान

Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा का यह फैसला, ऐसे समय आया है, जब जून में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के कप्तानी छोड़ते ही रातोंरात टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बदल दिया गया है। अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया(Team India) का कप्तान बनाया गया है। चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

BCCI ने इस खिलाड़ी को बनाया कैप्टन

Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए हाल ही में इंडिया-ए का ऐलान कर दिया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल उनके डिप्टी बनाए गए हैं। BCCI ने बताया कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम को इंग्लैंड में तीन मैच खेलने हैं। इनमें दो मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होंगे, जबकि तीसरा मैच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। इंग्लैंड लायंस से इंडिया ए का पहला मैच 30 मई से 2 जून और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक खेला जाएगा। जबकि भारतीय सीनियर टीम के साथ मुकाबला 13 से 16 जून के बीच खेला जाएगा।

इन प्लेयर्स की हुई वापसी

इस टीम में करुण नायर, शार्दूल ठाकुर और ईशान किशन जैसे बड़े नाम हैं। तनुष कोटियान, आकाश दीप भी शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है।

अभिमन्यु ईश्वरन के करियर की शुरुआत और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

ईश्वरन ने बंगाल के लिए खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 2013-14 सीज़न में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। वह धीरे-धीरे लाल गेंद के प्रारूप में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में उभरे। रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला, जो घरेलू सर्किट में शीर्ष रेड-बॉल प्रदर्शन करने वालों के लिए मंच हैं।
इंडिया ए
ईश्वरन ने इंडिया ए के लिए भी कई मैच खेले और अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे राष्ट्रीय टीम में उनके चयन की उम्मीदें बनी रहीं। 2024 में, उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ श्रृंखला के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
दिसंबर 2024 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। उन्होंने 17 मई 2025 को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और 33 रन बनाए। उन्होंने 18 मई 2025 को मलेशिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 42 रन बनाए।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!