इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का ऐलान हो गया है, जिसमें गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) हेड कोच हैं। वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के अलावा 5 दिग्गजों को भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में जगह मिली है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि हम यहां किन 4 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के अलावा किन खिलाड़ियों को कोचिंग स्टाफ में जगह मिली है।
टी दिलीप
बीसीसीआई ने टी दिलीप को एक साल के लिए भारत के फील्डिंग कोच के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। दिलीप को अप्रैल महीने में अभिषेक नायर के साथ कोचिंग पद से हटा दिया गया था। आईपीएल की किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़ने के बाद दिलीप अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ अपनी भूमिका दोबारा निभाएंगे। बीसीसीआई ने उनको 1 साल के लिए टीम के साथ वापस जोड़ा है।
इंग्लैंड दौरे पर भी वह टीम के साथ रहेंगे। जब गौतम गंभीर ने मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली, तब बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ में से सिर्फ दिलीप को ही दोबारा नियुक्त किया। दिलीप 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। टी दिलीप ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ‘फील्डर ऑफ द मैच’ मेडल की शुरुआत की थी, जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे होने वाले T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, RCB-DC के स्टार्स प्लेयर्स को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी
सितांशु कोटक
इंग्लैंड दौरे पर सितांशु कोटक भारतीय टीम के बैटिंग कोच होंगे। वह भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट भी शामिल हैं। सितांशु कोटक इससे पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं और उन्होंने इंडिया-ए टीम के साथ भी कई दौरों पर मुख्य कोच की भूमिका निभाई है। 2023 में आयरलैंड दौरे पर भारतीय टी20 टीम के अंतरिम हेड कोच भी थे। उनके पास लंबा प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव भी है।
मोर्ने मोर्कल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह मुख्य कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशेट के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। मोर्ने मोर्कल पहले पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं और हाल ही में उन्हें भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वह 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से अपना पदभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति 2027 के वनडे विश्व कप तक के लिए की गई है।
रयान टेन डोशेट
नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोशेट भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। वह गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला है। रयान टेन डोशेट इससे पहले गौतम गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में भी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य थे। वह KKR के फील्डिंग कोच थे जब टीम ने IPL 2024 का खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंडिया A की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जायसवाल-अभिमन्यु ओपनर, ईशान को भी मौका