टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने के पहले एक बड़ी खबर आई है और इस खबर के अनुसार भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा कोचिंग पैनल में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अब एक दिग्गज को कोचिंग स्टाफ में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौतम गंभीर ही होंगे Team India के कोच
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम के साथ जिस कोचिंग पैनल का ऐलान किया जाएगा उसमें गौतम गंभीर को ही टीम इंडिया (Team India) को हेड कोच बनाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गंभीर को जुलाई 2024 में टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त किया गया है और ये अब साल 2027 में खेले जाने वाले ओडीआई वर्ल्डकप तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें – अंतिम समय पर टूटा गिल का हसीन सपना, इंग्लैंड दौरे पर यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान
इस दिग्गज की हुई Team India के कोचिंग पैनल में एंट्री

टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने के पहले कोचिंग पैनल में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एक दिग्गज को कोचिंग पैनल में शामिल किया गया है। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अफ्रीकी कोच एड्रियन ले रॉक्स को स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में शामिल किया है।
BCCI Makes Big Coaching Moves
Nayar, Dilip & Desai out; Adrian le Roux in as new S&C coach.#TeamIndia #BCCI #CricketUpdates pic.twitter.com/dPD1bVhNQg— CRICNET (@Cricnet_) April 17, 2025
पहले यह जिम्मेदारी सोहम देसाई को सौंपी गई थी लेकिन अब उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है और इसी वजह से उनकी जगह पर एड्रियन ले रॉक्स को शामिल किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साल 2002 में ये जॉन राइट के कार्यकाल के समय भारतीय टीम के साथ इसी पद पर जुड़े थे और 2003 तक ये अपनी सेवाएं दिए थे। ये इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में जुड़े हुए हैं।
Team India के कोचिंग पैनल में मौजूद हैं ये दिग्गज
अगर टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कोचिंग पैनल को देखा जाए तो इस समय हेड कोच की भूमिका में गौतम गंभीर मौजूद हैं। वहीं बल्लेबाजी कोच के रूप में हाल ही में सितांशु कोटक को जोड़ा गया है। जबकि गेंदबाजी कोच के रूप में दिग्गज अफ्रीकी गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं पूर्व डच खिलाड़ी रयान टेन डोशेट सहायक कोच के पद पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। टी. दिलीप के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद अभी तक बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच का ऐलान नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें – अंतिम समय पर टूटा शुभमन गिल का हसीन सपना, इंग्लैंड दौरे पर BCCI इस दिग्गज को सौंप सकती है टीम इंडिया की कमान