Team India: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर है। यहां से दोनो टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर है जहां मेजबान टीम को पहले मैच में जीत मिली थी वहीं दूसरे मैच में मेहमान टीम (Team India) ने बाजी मारी। अब 2 दिनो के बाद तीसरे मैच का आरंभ होने वाला है। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव दिखाई दे सकते हैं।
कप्तान शुभमन गिल 3 खिलाड़ियों को बाहर कर जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को वापसी का मौका दे सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी प्लेइंग में खेलते नजर आ सकते हैं।
बुमराह-शार्दुल-साई की वापसी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रही टेस्ट सीरीज अपने रोमांचक मोड़ पर है। दोनो टीमें बराबरी पर खड़ी हैं यहां मेजबान और मेहमान दोनो ही टीम तीसरे मैच में जीत के साथ आगे निकलने की कोशिश करेगी।
लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करते दिखाई दे सकते हैं। वह एक बार फिर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन की वापसी करा सकते हैं। तीनो खिलाड़ी लीड्स मैच की प्लेइंग का हिस्सा थे।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
बता दें उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी और करुण नायर को बाहर किया जा सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। करुण नायर को शुरुआती दोनों मैच की प्लेइंग में मौका दिया गया लेकिन वह बल्ले से रन बनाने में नाकामयाब रहे।
वहीं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया था लेकिन रेड्डी बल्ले और गेंद दोनो से ही फ्लॉप हो रहे हैं। बता दें नितीश कुमार ने एजबेस्टन टेस्ट की दोनो पारियों में मिलाकर केवल 2 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में वह विकेट चटकने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद भारत के लॉर्ड्स की प्लेइंग इलेवन भी आई सामने, 2 स्टार खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
महंगे साबित हो रहे प्रसिद्ध
अगर वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की बात की जाए तो वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं। एक तो वह समय रहते विकेट निकालने में नाकाम हो रहे हैं वहीं दुश्मन टीम पर जमकर रन लुटा रहे हैं। अब शुरुआती दोनो ही मैच में सबसे महंगे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ही साबित हुए हैं।
उन्होंने पहले मैच में भी तब विकेट चटकाए थे जब मैच भारत की पहुंच से काफी दूर निकल चुका था और दूसरे टेस्ट मैच में वह केवल एक ही विकेट निकालने में सफल हो सके हैं। उन्होंने दोनो मैचों की 4 पारियों में केवल 6 विकेल लिए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए यह भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन है। अभी तक इसके लिए आधिकारिक प्लेइंग की घोषणा नहीं हुआ है लेकिन ऐलान के बाद प्लेइंग कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का उप-कप्तान ही हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की एंट्री तय