TEAM INDIA NEW SQUAD : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से चार टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं। अब टीम इंडिया को महज़ एक टेस्ट मुकाबला खेलना है, जो कि ओवल के मैदान में खेला जाएगा। इसको लेकर अभी से ही खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
वहीं ओवल टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो टीम इंडिया से हो सकता है बाहर। इसके साथ ही आपको बताएंगे कि किन 17 खिलाड़ियों को मिली है टीम स्क्वाड में जगह।
एक खिलाड़ी हुआ बाहर
एक ओर टीम इंडिया जहां इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वापसी की ओर है, तो वहीं टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में शानदार बल्लेबाजी कर मुकाबले को ड्रॉ कर दिया। अब इसके बाद इंग्लैंड की टीम के पास महज़ एक ही विकल्प बचा है और वो है कि ओवल टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड जीते, तभी जाकर सीरीज पर कब्जा कर पाएगी। लेकिन अगर भारतीय टीम ये मुकाबला जीत जाती है या फिर मुकाबला ड्रॉ रहता है तो ये पूरी सीरीज़ ड्रॉ हो जाएगी।
फिलहाल भारतीय टीम ने एक मुकाबला जीता है और वहीं इंग्लैंड की टीम के खाते में दो जीत है। बचे एक मुकाबले के लिए टीम इंडिया की नई स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। इसमें 17 खिलाड़ियों को जगह दी गई है और एक खिलाड़ी को बाहर किया गया है।
बुमराह हुए बाहर
ओवल टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि ओवल टेस्ट मुकाबले में टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, ये पहले से ही तय था कि बुमराह महज़ तीन ही टेस्ट मुकाबले खेलेंगे, जिनमें से तीनों वो खेल चुके हैं। बुमराह ने पहला टेस्ट मुकाबला लीड्स में खेला, तो वहीं दूसरा लॉर्ड्स और तीसरा मैनचेस्टर में।
बता दें, बुमराह हाल ही में इंजरी से बाहर आए हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उन पर ज्यादा वर्क लोड नहीं देना चाहता है। यही वजह है कि बुमराह को इस टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका होगा अगर बुमराह टीम इंडिया से बाहर होते हैं।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, 33 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी
संभावित टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
चेतावनी – ये महज़ संभावना है, बुमराह को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत बाहर, तो 284 दिनों बाद इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में वापसी, ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आयी सामने