Team India : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों के हाथों में कमान सौंपी गई है. वहीं इस दौरे को लेकर टीम तैयारियों में भी जुट गई है. इंग्लैंड दौरे 20 जून से शुरू होना है. वहीं इससे पहले टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं.
दरअसल लीड्स में होने वाले मुकाबले से पहले इंडिया ए को मुकाबला खेलना है जिसके लिए प्लेइंग 11 सामने आई है. इस प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं हैं, साथ ही टीम में साई सुदर्शन को भी जगह नहीं दी गई है.
कप्तान शुभमन गिल हुए बाहर
इंडिया ए को इंग्लैंड दौरे पर 30 मई को पहला मुकाबला खेलना है. ये मुकाबला 30 मई से 2 जून तक खेला जाएगा. पहला मुकाबला कैंटरबरी में होना है. इस पहले मुकाबले के लिए इंडिया ए की प्लेइंग 11 को तैयार कर लिया गया है. इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरान को सौंपी गई है.
अभिमन्यु इस टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं. हालांकि शुभमन गिल इस दौरे पर साथ नहीं होंगे. दरअसल गिल और साई सुदर्शन टीम को बाद में ज्वाइन करेंगे. वो इस पहले मुकाबले के बाद टीम को ज्वाइन कर सकते हैं.
CSK के इस गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका
इंडिया ए के और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबले में CSK के एक दिग्गज खिलाड़ी को मौका मिलने जा रहा है. दरअसल इस टीम में अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है. अंशुल कंबोज इस टीम में डेब्यू कर सकते हैं. अंशुल का घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा है, साथ ही आईपीएल में भी अंशुल ने शानदार प्रदर्शन किया है.
अगर अंशुल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों को देखें तो अंशुल ने अबतक कुल 22 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.10 की इकॉनमी से 74 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्ले से कंबोज ने 22 मुकाबलों में 410 रन बनाए हैं.
इंडिया ए की संभावित प्लेइंग 11
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, इशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, नितीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
इंडिया ए का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (वीसी) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पर मंडरा रहा 5-0 से क्लीन स्वीप का खतरा, इन 3 खिलाड़ियों के बिना अधूरी है टीम इंडिया