टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 10 जुलाई से सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है तो भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त हो जाएगी।
सीरीज का चौथा मुकाबला ओल्ड-ट्रैफ़र्ड के मैदान में 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Team India के लिए ये जोड़ी करेगी पारी की शुरुआत

23 से 27 जुलाई के बीच ओल्ड-ट्रैफ़र्ड के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले मे भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना जाएगा और इसके साथ ही नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका दिया जाएगा और कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी क्रमशः 5 और 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
ये खिलाड़ी निभाएंगे गेंदबाज की भूमिका
मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 1 में नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा को मौका दिया जाएगा और नंबर 8 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाएगा। जबकि नंबर 9 पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद सिराज, नंबर 10 पर प्रसिद्ध कृष्णा और 11 पर आकाश दीप को मौका दिया जाएगा। इस प्लेइंग 11 के बारे में जानने के बाद कहा जा रहा है कि, ये प्लेइंग 11 बेहतरीन है और बड़ा इम्पैक्ट कर सकती है।
ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में ऐसा है Team India का प्रदर्शन
मैनचेस्टर के मैदान में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीँ 5 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था और इस मुकाबले में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।
2014 के अलावा भारतीय टीम को 1974 और 1959 में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था। ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में भारतीय टीम टीम के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि, इस मर्तबा भी मुकाबला टक्कर का होगा।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे कोच गंभीर, सूर्या की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को गोल्डन चांस