Manchester Test: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है. इंग्लैंड और इंडिया (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें इंग्लैंड की टीम सीरीज में आगे चल रही है. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जायेगा.
इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन तैयार कर ली है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों को लगभग 9 महीने बाद वापसी का मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में भारत की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार से दिख सकती है.
Manchester Test में कुलदीप यादव की हो सकती है वापसी
मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हो सकती है. कुलदीप यादव ने आखिरी बार साल 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद से वो चोटिल चल रहे थे और बीच में जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में फिट भी हुए तो भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा था.
कुलदीप को टीम का बैलेंस देखते हुए टीम से बाहर किया जा रहा था. हालाँकि नितीश रेड्डी की चोट ने उनके लिए दरवाजे खोल दिए है. नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) अब चोटिल होकर मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए है तो टीम मैनेजमेंट के पास कुलदीप यादव को खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका
वहीँ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मैच खेला था जिसके बाद उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था.
हालाँकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लॉर्ड्स में खेले गए मैच में चोट लग गयी थी जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और अब ऋषभ पंत जब पूरी तरह से फिट नहीं हुए है इसलिए उनको सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है जबकि जुरेल को कीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. धुव जुरेल ने भले ही टेस्ट में 4 मैच खेले है लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
मेनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज.
नोट: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच लिए मैनेजमेंट ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी ही दिख सकती है।